सनातनी उत्सव संस्कार और संस्कृति का सम्मिश्रण: स्वामी अशोकानंद जी महाराज
( झूलेलाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की बैठक संपन्न)
सनातनी उत्सव संस्कार और संस्कृति का सम्मिश्रण: स्वामी अशोकानंद जी महाराज
जबलपुर – उत्सव मनाने से आने वाली पीढ़ी को संस्कृति और संस्कार का आदान-प्रदान होता है । सनातन धर्म में भगवान का प्राकट्य महोत्सव भक्त और भगवान का मिलन होता है। श्रीकृष्ण प्राकट्य महोत्सव में जबलपुर संस्कारधानी को गोकुल वृंदावन धाम जैसे साज सज्जित कर, संपूर्ण समाज को शोभायात्रा में शामिल होकर सामूहिक उत्सव मनाना चाहिए जिससे संगठित समाज का प्रगटन होता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में सभी वर्गो को उत्साह उमंग के साथ शामिल होना चाहिए उक्त उद्गार स्वामी अशोकानंद जी महाराज ने झूलेलाल मंदिर में सनातन धर्म महासभा की बैठक में कहे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की दिव्य एवं भव्य तैयारियों हेतु आठवीं बैठक * आज 06 अगस्त 2024 मंगलवार को प्रातः 10 बजे श्री झूलेलाल मंदिर ओमती में पूज्य अशोकानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई है*
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूज्य अशोकानन्द जी ,श्री सनातन धर्म महासभा के यशस्वी अध्यक्ष श्री श्याम साहनी ,उपाध्यक्ष श्री शरद काबरा , विध्येश भापकर,ने शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृष्ण भक्तों वा श्रृद्धालुओं से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने उपस्थिति की अपील की है ।
इस अवसर पर पूज्य श्री प्रदीप जी महाराज, वेदांत जी महाराज, श्री पार्थ महाराज, मोतीलाल पारवानी,उद्धव दास पारवानी,दिलीप तलरेजा,राम आहूजा,राजकुमार कंधारी,उमेश पारवानी, रमेश आहूजा, कैलाश वासवानी,प्रकाश आहूजा, विजय पंजवानी,जय बसानी,हरी रोहणी,जयराम मोटवानी,मुरली भेरवानी,अमृत लाल प्रथ्यानी,मोहन मनानी,संजय मोटवानी,यशवंत खत्री,राजेश चावला,अजय मखीजा ,प्रकाश तेजवानी,हनी खत्री,घनश्याम,अमित जय सिघानी,लालचंद बाधवा,राम चेनानी, पवन बुधवानी,कपिल जोधानी, विजय,राजकुमार ठाकुर,हरीश नागरानी महेश कुकरेजा, डॉ. संदीप मिश्रा , विष्णु पटेल सहित चालीसा व्रत महोत्सव के सैकड़ों भक्तजन एवं मातृशक्ति की भावपूर्ण उपस्थिति रही।