मंदिर बनवाने के नाम पर निकाली जा रही रेत जप्त.
गौर पुलिस चौकी ने ट्रैक्टर चालक को दबोचा
मंदिर बनवाने के नाम पर निकाली जा रही रेत जप्त
गौर पुलिस चौकी ने ट्रैक्टर चालक को दबोचा
जबलपुर– जामतरा घाट से मंदिर बनवाने की आड़ में महिनो से रेत चोरी की जा रही थी। रविवार को मुकबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेरा बंदी करते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। गौर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के जामतरा घाट से रेत चोरी करके ट्रैक्टर ट्राली में ले जाए जा रही थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि जामतारा घाट से चोरी से रेट निकालकर बेची जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 20 ब 6505 में यह चोरी की रेट ले है जा रही थी। पुलिस ने बताया कि खिरका मोहल्ला के पास ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया और चालक बासुरी बर्मन से रेट परिवहन के संबंध में कागजात व रॉयल्टी दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन उसके पास कोई भी दस्तावेज न होने से रेट चोरी की होना पायागया। इस घटना में रेत सहित वहां जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया गया है।