रेत माफिया ने एसआई को कुचला

अधिकारी की हुई मौत

0 24

शहडोल। कल दबंग रेत माफियाओं ने एक पुलिस अधिकारी को कुचलकर मार डाला। रात लगभग 11 बजे ब्यौहारी थाना में पदस्थ एसआई महेन्द्र बागरी को अवैध रेत खनन की जानकारी मिली थी। वे अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में ट्रैक्टर के सामने आ गए तो चालक ने उन्हीं पर ट्रैक्टर चला दिया। बागरी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।लगभग 5 माह पहले भी शहडोल में रेत माफिया ने ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह को कुचलकर मार डाला था। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर्ड थे। रिटायर होने के बाद उन्होंने पटवारी की नौकरी जाइन की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.