संजीव कुमार भोला ने सीनियर क्लब व्हीएफजे के नवीनीकृत जिम का किया उद्घाटन

क्लब में हो रहा है सुविधाओं का विस्तार।

0 26

 

 

व्हीकल फैक्ट्री (VEHICLE FACTORY )जबलपुर के इस्टेट परिसर में स्थित सीनियर क्लब, व्हीएफजे(VFJ) एवं ओएफजे में कार्यरत ग्रुप ए और ग्रुप बी ऑफिसर्स के लिए कई खेल गतिविधियों एवं सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्कृष्ट मंच है। सीनियर क्लब में बिलियर्ड्स, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि की सुविधा क्लब के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। क्लब में अन्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला ने क्लब के नवीनीकृत जिम का उद्घाटन किया एवं सभी सदस्यों को इसे समर्पित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि जल्द ही सीनियर क्लब में स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। सीनियर क्लब, क्लब के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों के लिए सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए एक प्रमुख सामुदायिक भवन है। वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए यह भवन अपने बड़े आकार के हॉल एवं बड़ी पार्किंग जगह की वजह से खासा लोकप्रिय है।
क्लब के सचिव श्री शैलेंद्र सिंह जी ने बताया की दिनांक 21 मई से क्लब में समर कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, जिम आदि का लाभ उठाया जा सकता है।
आज जिम के उद्घाटन के अवसर पर सदस्यों के लिए आर्केस्ट्रा एवं तंबोला का आयोजन भी सीनियर क्लब में किया गया। व्हीएफजे म्यूजिकल बैंड ने अपनी शानदार संगीतमयी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता।
इस अवसर पर निर्माणी के महाप्रबंधक श्री कमलेश कुमार, श्री अजय कुमार राय, श्री आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य श्री गोलू झारिया, श्री मनोज कुमार तिवारी, श्री सतीश समाधिया, श्री विकास विश्वकर्मा, श्री पीयूष हाजरा, श्री कैलाश सिंह, श्री मोहन साहू, श्री प्रशांत अहिरवार , श्री अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.