अवैध फीस न लौटाने वाले स्कूलों की मान्यता जाएगी

जिला प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में,4 और स्कूल आए जद में, तीस दिन में लौटाने होंगे 38 करोड़

0 4

अवैध फीस न लौटाने वाले स्कूलों की मान्यता जाएगी
जिला प्रशासन कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में,4 और स्कूल आए जद में, तीस दिन में लौटाने होंगे 38 करोड़
जबलपुर। बच्चों से अवैध वसूली करने वाले स्कूलों की लिस्ट में शुक्रवार की शाम को चार और नाम जुड़ गये। इन चारों स्कूलों से 38 करोड़ वसूली के आदेश जारी किए गये हैं। इसके अलावा दो लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है,जो सरकारी खजाने में जमा करना होगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के इस रुख से अब स्कूलों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। खबर है कि जिला प्रशासन इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करने के साथ ही संपत्ति कुर्की का कदम भी उठा सकता है।
-कितने बच्चों को ठगा
चारों निजी स्कूलों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 से लेकर 2024-25 तक 63 हजार 9 विद्यार्थियों से 38 करोड़ 09 लाख रुपए फीस के रूप में अवैध रूप से वसूले गए थे। अवैधानिक रूप से की गई फीस वृद्धि को अमान्य करने की यह कार्रवाई अभिभावकों से प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत जांच के बाद की गई है।
-किससे कितनी वसूली होगी
कैंट के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 21 हजार 827 विद्यार्थियों से फीस के तौर पर अवैधानिक रूप से वसूली गई 10 करोड़ 90 लाख रुपए,रांझी स्थित गैब्रियल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन को 27 हजार 240 विद्यार्थियों से 17 करोड़ 42 लाख रुपए, मंडला रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को 9 हजार 828 विद्यार्थियों से 6 करोड़ 97 लाख रूपए एवं संजीवनी नगर स्थित रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्?कूल के प्रबंधन को 4 हजार 114 विद्यार्थियों से अवैधानिक रूप से वसूली गई 3 करोड़ 61 लाख रुपए
वापिस करने होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों पर नजर है। जांच की जा रही है।
वर्जन

Leave A Reply

Your email address will not be published.