रजा मेटल इंडस्ट्री के जिस स्क्रैप(SCRAP) गोदाम में विस्फोट(BLAST) हुआ वहां सेना(ARMY) के उपयोग में ले जाने वाले गोला बारूद भी मिले थे जिसके बाद मामला व्यापक रूप ले चुका है। मामले में अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस(M I) और अब NIA की एंट्री के बाद देर रात दिल्ली से भी अधिकारियों की टीम जबलपुर शहर पहॅचेगी और इस पूरे मामले की तस्दीक करेगी। जिले के कलेक्टर(COLLECTOR) दीपक सक्सेना ने बताया कि बड़ी मात्रा में आर्मी का स्क्रैप इस गोदाम में पाया गया है और अनुमान भी लगाया जा रहा है कि संभवत ब्लास्ट की वजह भी यही हो सकती है ,,,, लेकिन जांच के बाद ही इस पर मोहर लग सकती है । फिलहाल अलग-अलग जांच एजेंसी पूरे मामले में जुड़ गई है हादसे में दो मजदूर फिलहाल लापता है जिनके नाम खलील और भोला बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि खजरी-खिरिया बायपास के पास मेटल्स इंडस्ट्रीज में जोरदार विस्फोट(BLAST) होने से हड़कंप मच गया । गुरुवार दोपहर 12 बजे खजरी खिरिया बायपास से पनागर मार्ग पर स्थित रजा मेटल्स इंडस्ट्रीज में जोरदार विस्फोट हुआ । प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त रहा कि आसपास के घरों से लोग भूकंप की दहशत में बाहर निकल आए। विस्फोट की आवाज दूर तक गूंजी और कंपन ऐसा कि घरों और दुकानों के फर्नीचर-बर्तन तक यहां-वहां हो गए। बताया जा रहा है कि अंदर कई मजदूर भी काम कर रहे थे। विस्फोट से फैक्ट्री के शेड की धज्जियां उड़ा गईं।