निगम की नई इंजीनियरिंग का देखिए कमाल

गिट्टी और बजरी मिलकर सड़कों पर कर रहे लीपा पोती

0 16

 

गिट्टी और बजरी मिलकर सड़कों पर कर रहे लीपा पोती

जबलपुर– नगर निगम की नई इंजीनियरिंग का कमाल देखना हो तो मेडिकल से तिलवारा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर देखाजा सकता है। यहां पर सड़कों में हुए गड़ो को बजरी और गिट्टी मिलकर लीपापोती करते हुए भरा जा रहा है। भले ही इस सड़क पर भारी यातायात का दबाव कम रहता हो लेकिन यह वही पुरानी सड़क है जिससे सालों साल से इस विधानसभा के लोग आज भी आना जाना करते हैं। और वर्तमान में इसी विधानसभा क्षेत्र से राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री भी है। फिर भी फिर भी नगर निगम का यह रवैया समझ से परे है। यह हाल यहां का है तो शहर की अन्य सड़कों का क्या होगा।

आज भी इस सड़क पर भले ही बहुत भारी वाहन यहां से काम ही निकलते हो लेकिन पुरी पश्चिम विधानसभा के क्षेत्र के लोगों ही नहीं पूरे शहर भर से आज भी हमेशा की तरह रोज हजारों लोगों का आना जाना इस सड़क पर होता है। सुबह-सुबह लोग इसी सड़क से नर्मदा दर्शन के लिए तट तक जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई सालों से इस सड़क की यही स्थिति है और यह जो काम चल रहा है यह सालों बाद हो रहा है लेकिन जिस तरह की लीपापोती हो रही है यह हम पहली दफा देख रहे।

चार दिन बाद फिर वही हाल जिस तरह से इस सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं उससे यहां पर चार दिन बाद फिर वही हाल हो जाएगा। लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो इन गड्ढों को भारा ही ना जाए, तो अच्छा है। कम से कम नगर निगम का पैसा तो बचेगा। आखिर इस तरह का काम करने से जनता को भले ही रहात ना मिले लेकिन ठेकेदार की जेब तो भर रही है।

सैकड़ो बच्चे जाते हैं स्कूल- रोज इसी सड़क से इस क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे स्कूल जाते हैं ऐसे में किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाए तो इसका जवाबदार कौन होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नई सड़क नहीं बना सकते तो कम से कम अच्छे से डामार मिलकर थीगड़े ही लगा दें तो लगा दें। तो कम से कम कुछ महीने तो गड्ढों से निजात मिलेगी।
मंत्री का भी नहीं रख रहे ध्यान- पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सालों पुरानी यह सड़क कई सालों से इसी तरह जर्जर हालत में है ‌। और कई बार यहां के लोगों ने प्रशासन से इसे बनवाने की मांग भी की लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। अब जबकि इसी इसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंत्री भी बन गए हैं तो भी इस सड़क की इतनी अनदेखी क्यों हो रही है। लोगों का कहना है कि सड़क बनवाने वालों के लिए शायद मंत्री जी भी कोई मायने नहीं रखते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.