देखिए किस राज्य में हुई सबसे कम वोटिंग

लोकसभा चुनाव में वोटर टर्नआउट कितना रहा कुल वोटिंग कितनी हुई ?

0 25

देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर17 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान हुआ. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगानाकी 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ और जम्मूकश्मीर की पांच में से एक सीट केलिए वोट डाले गए.

मतदान के लिए 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाताहैंकुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई हैं. दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशोंमें स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं

लोकसभा चुनाव में सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद आई फाइनल रिपोर्ट में सामने आया है कि पश्चिम बंगालमें सबसे अधिक 76.02% वोटिंग हुई, तो वहीं जम्मूकश्मीर में सबसे कम 36.88% वोटिंग हुई है. टोटल मतदान 63.01 फीसदीहुआ है.

MP  में हुई वोटिंग –

Leave A Reply

Your email address will not be published.