अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस और लिवर विषय पर संगोष्ठी

वूमेंस डॉक्टर्स विंग (WOMEN DOCTORS WING) एवं स्त्री विशेषज्ञ संघ के द्वारा एक कार्यक्रम में लीवर डे(LIVER DAY)  के साथ नर्सेस डे मनाया गया

0 18

वूमेंस डॉक्टर्स विंग (WOMEN DOCTORS WING) एवं स्त्री विशेषज्ञ संघ के द्वारा एक कार्यक्रम में लीवर डे(LIVER DAY)  के साथ नर्सेस डे मनाया गया समय था लीवर डे से लिब्रेशन का और इस अवसर पर महिला चिकित्सकों ने एक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया जिस संगोष्ठी में वर्तमान में डायबिटीज लिपिड बढ़ने से बीपी बढ़ने से लीवर की स्थिति गंभीर होती जा रही है दिन प्रतिदिन मोटापे के कारण कई महिलाएं भी लीवर की प्रारंभिक लक्षणों से वंचित होकर सेकंड और थर्ड स्टेज में आ रही है दिन प्रतिदिन लीवर के अनेक मरीज सेकंड और थर्ड स्टेज में डायग्नोज होते हैं और लीवर के सूखापन से पीड़ित होकर मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं अमेरिकी शोध से अनुमान है कि वर्ष 2030 तक लगभग 50% से अधिक आबादी में इस प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है यह भी पाया जा रहा है कि 10 से 15% लोग ऐसे भी है जिनमें निश्चित फैटी लीवर जैसी समस्या रूटिंन सोनोग्राफी के दौरान पाई जाती है स्थिति को समझते हुए चिकित्सकों द्वारा लीवर डे जो कि मूलतः अप्रैल माह में मनाया जाता है इस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें चिकित्सक डॉ.अनुमति जैन, डॉ.सुषमा रात्रे, डॉ.नीना श्रीवास्तव, डॉ. माणिक डॉ.अलका अग्रवाल, डॉ. नीता पाराशर ,डॉ.प्रियंका कुकरेल, डॉ.स्वराज नायक आदि के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई डॉ.कावेरी शॉ के द्वारा वर्तमान में लीवर की समस्या एवं लीवर की बीमारी नॉनएल्कोहलिक लिवर डिसीज पर जानकारी दी गई डॉ.कोमल जैन द्वारा गर्भावस्था में लीवर की समस्या के बारे में विचार प्रकट कीये गए. मंच संचालन डॉ दीप्ति गुप्ता एवं प्रपत्र वितरण डॉ जिज्ञासा ढींगरा, डॉ ममता, डॉ,नीता पोल, डॉ सोनल रिछारिया, डॉ खुशबु आदि रहे कार्यक्रम में नर्सेस के द्वारा एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ो विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर परिचारिकओं को सम्मानित करते हुए नर्स डे का भी सेलिब्रेशन किया गया कार्यकाम में साहिन खान, शिवानी मांझी, प्रियंका रैकवार, प्रीति, प्रिया साहू, निशा यादव दीप्ति, लॉरेंस, मृदुल द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.