बड़े गड्ढे नजर तक नहीं आते आते। ऐसे में क्षेत्रीय लोग तो अंदाज के चलते हादसों का शिकार नहीं हो पाते लेकिन यदि इस दौरान कोई बाहरी-अनजान व्यक्ति वहां आता है तो बात उसकी जान पर भी बन सकती है। यह सबकुछ जानते हुए भी नगर निगम के जिम्मेदार सीवर का काम व्यवस्थित नहीं करा पा रहा है।
महीनों से नहीं सुधर पा रहा गड्ढा
पिछले डेढ़ दशक से सीवर के दंश से पूरा शहर परेशान है। शहर की मुख्य सड़कों को तो जैसे-तैसे राहत मिल गई लेकिन गली-मोहल्ले और कॉलोनियों में अभी भी लोग भारी परेशान हैं। बारिश का मौसम आ गया है, इसके बाद भी मदर टेरेसा, गंगानगर, धनवंतरी नगर सहित कई क्षेत्रों में सीवर का काम आधा-अधूरा पड़ा है। बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं, मलबा सड़क पर पड़ा है, जिसके चलते लोगों के वाहन तो दूर पैदल तक निकलना दूभर हो रहा है।
पानी भरने पर नहीं दिखते गड्ढे
इन तीनों कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि जरा की बारिश में विकट जल प्लावन की समस्या भी है। ऐसे में जब पानी भरता है तो सीवर के लिए खोदे गए ये बड़े-
पिसनहारी की मढ़िया से धनवंतरी नगर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने रोड पर महीनों से एक बहुत बड़ा गड्ढा है, जिसके कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे भी होते रहते हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय पार्षद कटारे जब विपक्ष में थे तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई मर्तबा प्रदर्शन भी कर चुके हैं और अभी भी लगतार अधिकारियों के संज्ञान में ला रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।