आज श्री चंदा प्रभु नायक मंदिर में शांति विधान

चंद्रप्रभु जिनालय गल्ला बाजार विद्यासागर वार्ड में आज प्रातः 7 बजे श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया

0 37

 

पनागर,श्री 1008 चंद्रप्रभु जिनालय गल्ला बाजार विद्यासागर वार्ड में आज प्रातः 7 बजे श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजन, की प्रसाद के पश्चात श्री 1008 शांतिनाथ विधान प्रारंभ हुआ समाजसेवी दादा स्वर्गीय उत्तमचंद नायक जी की स्मृति में विधान श्रीमती कमला नायक जी के परिवार के द्वारा कराया गया

नगर की मनोज चौधरी राजीव भैया एवं सुशिमा मोदी के द्वारा विधि विधान के साथ समस्त कार्यक्रम संपन्न कराए गए अंत में विधान एवं जब 108 जब जब जापके साथ विधान का समापन हुआ कार्यक्रम में प्रकाश नायक अजीत नायक विमल जैन सांसद प्रतिनिधि मनोज नायक सनील खजांची अंकित जैन शाज लग्जरी मितेश सोमेश नीरज मोदी श्रीमती अर्चना नायक ज्योति नायक पूर्व पार्षद विद्यासागर वार्ड कल्पना नायक मुक्त नायक दीपिका नायक पुष्पा लग्जरी श्रीमती समीक्षा चौधरी दीक्षा प्राची जैन श्रीमती मनीषा मोदी मनीषा चौधरी मोना चौधरी कल्पना जैन मुस्कान जैन सुमन जैन के अलावा धर्म प्रेमी जन माताएं बहने उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.