2 मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर, और संविदा सफाई संरक्षक को जारी किया कारण बताओं नोटिस
सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं करने वाले मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और वार्ड सुपरवाईजरों को किया जायेगा निलंबित - निगमायुक्त
शहर को स्वच्छ रखना और स्वच्छता में जबलपुर को नम्बर वन बनाना हमारा है मुख्य उद्देश्य – निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव
जबलपुर। संस्कारधानी को स्वच्छता प्रतियोगिता में अव्वल लाने तथा शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। उनके द्वारा सुबह शाम स्वच्छता को लेकर समीक्षा के साथ-साथ जमीनी स्तर का निरीक्षण भी किया जा रहा है। आज संभाग क्रमांक 1 गढ़ा एवं 2 कछपुरा के वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गंदगी पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निगमायुक्त द्वारा संभाग क्रमांक 1 और 2 के प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतेश मसोड़कर, विष्णुकांत दुबे, वार्ड सुपरवाईजर मनोहर चौधरी और संविदा सफाई संरक्षक दीपक श्यामलाल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने तथा प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा शहर के वार्डो का भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निगमायुक्त सुबह-सुबह संभाग क्रमांक 1 गढ़ा एवं 2 कछपुरा के वार्डो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया जहॉं पर सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संभग क्रमांक 1 एवं 2 के 4 जिम्मेदार प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर, और संविदा सफाई संरक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निगमायुक्त श्रीमती यादव ने हिदायत दी है कि स्वच्छता के कार्यो में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किये हैं कि सभी लोग वार्डो का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी कार्यो में पारदर्शिता लाएॅं। निरीक्षण के समय उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, प्रीतेश मसोड़कर के साथ सफाई समिति के संचालक रीतेश टंडन आदि उपस्थित रहे।