श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ श्रीराम कथा 5 अक्टूबर से

मेला ग्राउंड में व्दादश ज्योतिर्लिंग, अमरनाथ गुफा दर्शन, नवदुर्गा पाठ विशेष आकर्षण केन्द्र रहेगा।

0 4

जबलपुर -पुराण मनीषी पूज्य श्री कौशिक जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री अति रुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 डॉक्टर स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम जबलपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्रा जी स्वामी श्री अखिलेश्वर नंद गिरि जी महाराज पूज्य संत महापुरुषों के सानिध्य में विशाल आयोजन नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड श्री गीता धाम ग्वारीघाट जबलपुर में होने जा रहा है ।
5 अक्टूबर से निरंतर श्री अतिरूद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ , श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। यज्ञ के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से नर्मदा तट गौरी घाट से निकाली जाएगी।
मेला ग्राउंड में व्दादश ज्योतिर्लिंग, अमरनाथ गुफा दर्शन, नवदुर्गा पाठ विशेष आकर्षण केन्द्र रहेगा।
आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.