6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर का हाल

सड़क पर लग रहा बाजार-गंदगी का अंबार

0 35

 

 

जबलपुर– एक सड़क का लोग अपने-अपने तरीके से कितना उपयोग करते हैं, यह देखना हो तो माल गोदाम से लेकर प्लेटफार्म नंबर 6 तक चले आईए। यहां पर सड़क पर ही बाजार लग रहा है, और हर कदम पर गंदगी का अंबार है। बस आने जाने वालों की मुसीबत है और कुछ नहीं। क्योंकि यहां के जवाबदार शाम से लेकर देर रात तक नजरे घूमाए बैठे रहते हैं पर किसी को परेशानी है तो इस बात से उन्हें क्या।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के लिए जाने वाले और आने वाले लोगों को इस सड़क से किस तरह निकालना पड़ता है यह तो वही जाने, लेकिन जो जानते हैं वह भी अनजाने बने हुए। हजारों लोग रोजाना इस सड़क से आते जाते लेकिन करेगी तो क्या।
इस सड़क पर कब्जे की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां पर छोटे-मोटे दुकानदार अपनी मनमर्जी के माफी दुकान लगाते हैं और वही गंदगी भी करते हैं। नगर निगम या रेलवे की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों की मनमानी सुबह से लेकर देर रात तक देखी जा सकती है। जगह-जगह पर मनमाना कब्जा और गंदगी का ढेर यातायात को बाधित करता ही है साथ ही साथ आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। यहां पर फुटपाथों पर भी कब्जा है और जगह-जगह कचरे के ढेर, बेतरतीब ढंग से लगी गाड़ियों की पार्किंग से कई बार दिन में जाम की स्थिति भी निर्मित होती है और यातायात बाधित होता है।

नहीं होती करवाई यहां पर कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि अगर नगर निगम या रेलवे विभाग कोई ठोस कार्रवाई करें तो यहां का यातायात सुगम हो सकता है। और जो सड़कों पर गंदगी फैली रहती है उससे भी राहत मिल सकती है। लेकिन दो-तीन महीने में एक और बार कभी ऐसा होता है कि आज कार्रवाई हुई है लेकिन दूसरे दिन से फिर वही हाल हो जाता है।

विकल्प है लेकिन दूर है-रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए दूसरा विकल्प तो है लेकिन वह दूर है। आमतौर पर जो लोग शहर के अंदर रहते हैं और वह अपनी यात्रा ट्रेन से करने के लिए इसी रास्ते से आते हैं। कभी-कभी तो इस सड़क पर जाम लगने के कारण उनको ट्रेन छूटने का समय मिलाने के कारण जल्दबाजी मे काफी परेशानियों से होकर यहां से गुजरना पड़ता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.