छह सौ नए अधिवक्ता नामांकित, छह की सनद हुई बहाल

एमपी स्टेट बार काउंसिल की नामांकन समिति-ए की बैठक शनिवार को आयोजित हुई

0 10

.
छह सौ नए अधिवक्ता नामांकित, छह की सनद हुई बहाल

जबलपुर एमपी स्टेट बार काउंसिल की नामांकन समिति-ए की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इस दौरान स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने छह सौ नए अधिवक्ताओं को नामांकित किया। जबकि छह अधिवक्ताओं की निलंबित सनद यानि वकालत का लाइसेंस बहाल कर दिया गया। स्टेट बार के वाइस चेयरमैन सैनी ने नव नामांकिन वकीलों को सलाह दी कि स्टेट बार के नियम-145 के अंर्तगत स्टेट बार से मान्यता प्राप्त एक अधिवक्ता संघों में नामांकन तिथि से तीन माह के भीतर सदस्यता प्राप्त कर लें। ऐसा करना अनिवार्य है। जो सदस्यता नहीं लेंगे उनको मेडिकल व मृत्युदावा सहित अन्य किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। नवीन अधिवक्ताओं को आनलाइन डिक्लेरेशन फार्म भरना भी अनिवार्य है। जब तक आनलाइन डिक्लेरेशन फार्म नही भरा जाता, अधिवक्ता नान-प्रेक्टिशनर की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर परिषद के परिषद की कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला, नामाकंन प्रभारी देवेन्द्र पांडे व अंकित सेन भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.