विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान

स्वच्छता रैली भी निकाली गई

0 13

 

 

 

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज घमापुर क्षेत्र में स्वच्छता जनजागरूकता अभियान चलाया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नागरिकों से आवाहन किया कि इस स्वच्छता अभियान से सभी जुड़े और शहर को स्वच्छ बनाएॅं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम किया गया और स्वच्छता संदेश देने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई।
विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह की उपस्थिति में संभाग क्र. 12 के महर्षि अरविंद वार्ड क्र. 53 के अंतर्गत आने वाले घमापुर चौराहा एवं आस-पास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इससे पूर्व भानतलैया तिराहा से स्वच्छता रैली प्रारंभ की गई। स्वच्छता रैली वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए घमापुर चौराहा के समीप निर्मित होने वाले जी.वी.पी. पॉइंट स्थल के समीप समाप्त हुई।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि भानतल्लैया तिराहा, घमापुर तिराहा एवं वार्ड के विभिन्न गलियों में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया एवं शासन की योजनाओं का लाभ तथा उनकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से आम नागरिकों के समस्यों का उनके द्वार पर जाकर उनका निराकरण भी किया गया। स्वच्छता रैली की समाप्ति पर जी.वी.पी. पॉइंट को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कर उसका सौन्दर्यीकरण किया गया ताकि निर्मित हुए जी.वी.पी. पॉइंट को हमेशा के लिए हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि सौन्दर्यीकरण के अंतर्गत जी.वी.पी. पॉइंट की साफ-सफाई, धुलाई करवाकर रंगोली से सजाया गया साथ ही साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया। रैली मार्ग में आने वाले सभी आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् उनका निराकरण भी किया गया एवं शासन की योजनाओं की जानकारी तथा उनका लाभ भी आम नागरिकों को इस अभियान के माध्यम से दिया गया।
अभियान में उपस्थित कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमति अंजू सिंह ने अपने संदेश में सभी आम नागरिकों से साफ-सफाई कर सौन्दर्यीकरण किये गए जी.वी.पी. पॉइंट में किसी भी तरह का कचरा न फेंकने अपितु दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने साथ ही साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया। कार्यक्रम में संभाग क्रमांक 12 के संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव, स्वास्थ्य निरीक्षक बलराम, राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, संभाग क्रमांक 12 के सभी उपयंत्री, योजना लिपिक, टैक्स कलेक्टर, नोटिस सर्वर, सभी वार्ड सुपरवाइजर, नगर निगम की स्वछता टीम एवं महर्षि अरविंद वार्ड के आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.