गायब क्यों रहे बड़े साहब जेडीए के खास सूत्रों ने बताया
गायब क्यों रहे बड़े साहब जेडीए के खास सूत्रों ने बताया
गायब क्यों रहे बड़े साहब जेडीए के खास सूत्रों ने बताया कि अभी पिछले सप्ताह बड़े साहब अपने केबिन में नहीं बैठे। करीब हफ्ते भर से सब गुपचुप रूप से आते हैं और चले जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि सब ने एक बड़े मामले में बड़ा सा नजराना डकार गए हैं जिससे स्थिति ऐसी है हो गई है सब की। अपना उगलते बन रहा है ना निकलते बन रहा है। हालांकि अपने खास गुर्गो से सब का कहना है की चिंता की बात नहीं है यहां से भोपाल तक अपनी सेटिंग है।