स्टेडियम वाकर्स देगें 100 रूपये प्रतिमाह- महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

एजेन्सी द्वारा खिलाड़ियों से की जा रही बदसलूकी एवं अवैध वसूली - महापौर

0 69
स्टेडियम वाकर्स देगें 100 रूपये प्रतिमाह- महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
एजेन्सी द्वारा खिलाड़ियों से की जा रही बदसलूकी एवं अवैध वसूली – महापौर
खिलाड़ियों से चार गुना अधिक वसूले जा रहे शुल्क : फर्म के विरूद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने महापौर श्री अन्नू ने कलेक्टर, निगमायुक्त एवं सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी को लिखा पत्र
1 सितम्बर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू अपने सैकड़ों साथियों के साथ 100 रूपये प्रति व्यक्ति मासिक शुल्क देकर पुनः शुरू करेगें मार्निंग वॉक
जबलपुर। पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राईट टाउन जबलपुर में संचालन एवं संधारण हेतु चयनित फर्म के द्वारा लागातार खिलाड़ियों से की जा रही अवैध वसूली एवं बदसलूकी कि शिकायत पर आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कलेक्टर जबलपुर, नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. को पत्र लिखकर फर्म के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने के संबंध में पत्र दिये हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि संस्था से हुए अनुबंध के अनुसार स्टेडियम वाकर्स प्रतिमा 100 रूपये देगें। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा खिलाड़ियों से अनुबंधित दर से चार गुना अधिक शुल्क लिये जा रहे हैं, जो अनुचित है। इसके लिए संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।
महापौर श्री अन्नू ने यह भी बताया कि 1 सितम्बर से महापौर अपने सैकड़ों साथियों के साथ 100 रूपये प्रति व्यक्ति मासिक शुल्क देकर पुनः मार्निंग वॉक शुरू करेगें।
महापौर ने अवैध वसूली एवं खिलाड़ियों से बदसलूकी करने वाले चयनित एजेन्सी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई प्रस्तावित करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है
Leave A Reply

Your email address will not be published.