पार्षद मद के कार्य तत्काल करें प्रारंभ – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

पेंचवर्क के कार्य भी जारी : कार्यो में तेजी लाने महापौर के अधिकारियों को सख्त निर्देश

0 30
नवरात्र पर्व और दशहरा चल समारोह के दौरान की गई उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की और दी बधाई
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज तीन विभागों के कार्यो की समीक्षा की। जिसमें सर्वप्रथम नगर निगम के लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पार्षद मद के कार्यो को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने पेंचवर्क के कार्यो की भी जानकारी ली और संभागवार तथा मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कराये जा रहे पेंचवर्क के कार्यो में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रचलित और प्रस्तावित अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को स्वयं अपनी निगरानी में उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण एवं प्रारंभ कराएॅं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा उद्यान विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ विभागीय कार्यो में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिये। महापौर श्री अन्नू ने बैठक के दौरान नवरात्र पर्व और दशहरा चल समारोहों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तत्परता से शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखना है। इस अवसर पर लोककर्म विभाग के प्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, आदित्य शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.