स्टेट बार ने नवागत अधिवक्ताओं के पंजीयन पर लगाई मुहर!
450 नये अधिवक्ता नामांकित, दो सनद बहाल की गई
जबलपुर : स्टेट बार काउंसिल की नामांकन समिति-ए की बैठक के अध्यक्ष राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने अधिवक्ताओ के हितार्थ कार्य करते हुए नए अधिवक्ता बनने हेतु प्रदेश भर से आये आवेदन पत्रों पर विचारोपरांत 450 आवेदनो पर अपने हस्ताक्षर से पंजीयन की मुहर लगाकर नए अधिवक्ताओं को नामांकित किया। पुनः विधि व्यवसाय प्रारंभ करने वाले दो अधिवक्ता की सनद बहाल की गई। बैठक के दौरान कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला, देवेन्द्र पांडे, प्रणय खरे, अंकित सेन, राहुल तिवारी उपस्थित रहे।
श्री सैनी ने बताया कि मध्यप्रदरेश राज्य अधिवक्ता परिषद में नामांकन समिति-ए की बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 450 अधिवक्ताओं के नामांकन किये गये। माननीय श्री राजेश कुमार शुक्ला, माननीय वाईस चेयरमेन श्री आर. के. सिंह सैनी एवं माननीय कोषाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी द्वारा सभी नए अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए विधि जगत में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।