आंधी तूफान ने मचाई तबाही, पीपल का विशालकाय पेड़ गिरा
र दिया.. मंडला में बारिश के साथ-साथ ऐसा तूफान आया की सालों पुराना पेड़ ही धरशाई हो गया
मण्डला, MP के कई जिलों में बरिश (RAIN) आंधी ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.. मंडला में बारिश के साथ-साथ ऐसा तूफान आया की सालों पुराना पेड़ ही धरशाई हो गया।तस्वीरें मंडला जिले की है। यहां रामनगर में तेज बारिश और तूफ़ान से पुराना पेड़ गिर गया।जिसके चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार पेड़ की चपेट में आकर एक महिला सुक्को बाई की मौत और क़रीब 32 महिला पुरुष घायल, 2 की हालत गंभीर है, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली