जबलपुर NSUI का जोरदार प्रदर्शन
छात्र कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती है और सरकार के इस रवैए के खिलाफ इंकलाब की आवाज़ बुलंद करती है।
जबलपुर NSUI का जोरदार प्रदर्शन
जबलपुर NSUI के छात्र नेता प्रतीक गौतम के नेत्रव में पिछले सात सालो से बंद छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अत्तरिक संचालक उच्च शिक्षा (AD) धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया है एव ज्ञापन के माध्यम से ये माँग की गई कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ शुल्क की वसूली लगातार जारी है हर बार किसी ना किसी परेशानी का हवाला देकर ये सरकार छात्रों और उनके भविष्य के साथ छल करती आ रही है। हर साल के अकादमिक कैलेंडर मे छात्र संघ का गठन अंकित किया जाता है परन्तु बीते 7 वर्षों से छात्र संघ चुनावों को टाला जा रहा है।
छात्र कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती है और सरकार के इस रवैए के खिलाफ इंकलाब की आवाज़ बुलंद करती है।
या तो सरकार छात्रों को उनके प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दे या तो अवैध वसूल रहे छात्र संघ शुल्क को माफ़ करें।