वीयू- वेटरनरी के छात्र -छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व पी. जी.परीक्षा में देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज जबलपुर तथा वेटरनरी कॉलेज महू के छात्र छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व स्नातकोत्तर परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है

0 19

वीयू- वेटरनरी के छात्र -छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व पी. जी.परीक्षा में देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज जबलपुर तथा वेटरनरी कॉलेज महू के छात्र छात्राओं ने आईसीआर की पीएचडी व स्नातकोत्तर परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा देश के मानें हुए संस्थान के लिए चयनित हुए।।जिसमें जबलपुर वेटरनरी कॉलेज से पीएचडी में डॉ रौनक चौधरी (पैरासाइटोलॉजी) ऑल इंडिया रैंक (AIR) 01 , डॉ रिता त्यागी(मेडिसिन) AIR 04 , डॉ रविन्द्र सिंह (फिजियोलॉजी) EWS रैंक 1,
डॉ सचिन जाधव(सर्जरी) OBC रैंक 2,AIR 06 ,डॉ प्रवलिका (माइक्रोबायोलॉजी)AIR 09, डॉ नेहा शर्मा(सर्जरी) AIR 21, डॉ आर्या नरखेड (गायनेकोलॉजी) AIR 33, डॉ सीमा कोकडे(सर्जरी) AIR 54 । स्नातकोत्तर परीक्षा की परीक्षा में एनिमल साइंस में 17 तथा वेटरनरी साइंस के 29 छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
वहीं महू वेटरनरी कॉलेज से पीएचडी में डॉ विनीता कुमारी सिंह EWS रैंक में 01 ऑल इंडिया (AIR)में 05 स्थान , डॉ आशी चौरसिया रैंक ओबीसी 7 ऑल इंडिया में (AIR) 29, डॉ लेम्चा में रैंक एस टी 2 ऑल इंडिया (AIR)34, डॉ अर्पित वानखेड़े रैंक ओबीसी 12 ऑल इंडिया रैंक (AIR)40, डॉ शैलेश साईं रैंक ओबीसी 14 ऑल इंडिया 42, डॉ नेहा मीना रैंक एस टी 4 ऑल इंडिया (AIR) 66 , डॉ एस नमिता रैंक EWS 11 ऑल इंडिया (AIR)71 आदि लगभग सात छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। स्नातकोत्तर में एनिमल साइंस में कृष्ण शर्मा ऑल इंडिया रैंक (AIR) 33, शीतल शर्मा AIR 50, शुभम दबी AIR 70 आशुतोष AIR 87, निकिता दुबे AIR 187 साथ ही एनिमल बायोटेक्नोलॉजी में हेमेंद्र सोलंकी ने ऑल इंडिया (AIR) 02 स्थान शिवानी ऑल इंडिया (AIR) में 06 स्थान तथा सपना राजपूत ने 09 स्थान प्राप्त किया है ‌

डॉ आर के शर्मा, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज जबलपुर, डॉ बी पी शुक्ल अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज महू तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आदित्य मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.