ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 का सफल आयोजन
15 दिसंबर 2024, रविवार को विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स टर्फ में ब्लूमिंगडेल किड्स प्रीस्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवल उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।
ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 का सफल आयोजन
15 दिसंबर 2024, रविवार को विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स टर्फ में ब्लूमिंगडेल किड्स प्रीस्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवल उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों और उनके माता-पिता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के प्रेरणादायक योग और एरोबिक्स प्रदर्शनों से हुई, जिसने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रेस ट्रैक पर फीता काटकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथियों श्रीमती माया इंदु तिवारी और श्रीमती कीर्ति अभिलाष पांडे ने किया। विशिष्ट अतिथियों में श्री परमानंद तिवारी, श्रीमती मंजू तिवारी, स्कूल सोसाइटी के सदस्यगण, डायरेक्टर श्री शुभ्रांश तिवारी और प्राचार्या श्रीमती सुरभि तिवारी भी उपस्थित रहे।
डायरेक्टर और प्राचार्या का संदेश
डायरेक्टर और प्राचार्या ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के महत्व को समझाया। उन्होंने बच्चों को पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि श्रीमती माया इंदु तिवारी ने कहा, “ब्लूमिंगडेल बच्चों के समग्र विकास के लिए जो प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”
श्रीमती कीर्ति अभिलाष पांडे ने कहा, “यह कार्निवल न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव है। ब्लूमिंगडेल टीम ने बेहतरीन योजना और आयोजन किया है।”
रोचक और मज़ेदार रेस
बच्चों के लिए आयोजित रेस में फ्रॉग एंड बनी रेस, बॉल बैलेंसिंग ऑन प्लेट रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस और पैक योर स्कूल बैग्स रेस जैसे खेल शामिल थे। माता-पिता ने बनाना ईटिंग रेस, हॉप ऑन वन लेग रेस और स्पून पर नींबू संतुलन जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संयुक्त गतिविधियों में बच्चों और माता-पिता ने मिलकर विंटर ड्रेस अप रेस, रिले रेस और रन एंड अरेंज रेस में हिस्सा लिया। समापन में सभी ने मिलकर टीम रेस खेली, जिसने माहौल को और ऊर्जावान बना दिया।
विजेताओं का सम्मान और समापन
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को मेडल वितरण के साथ हुआ। मेडल वितरण नगर निगम के जोनल अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, आकाशवाणी की वरिष्ठ कलाकार श्रीमती चित्रा तिवारी और डायरेक्टर श्री शुभ्रांश तिवारी द्वारा किया गया।
इस आयोजन ने बच्चों और उनके परिवारों को खेलकूद के माध्यम से आनंद और टीम वर्क का अनुभव कराया। माता-पिता ने इस आयोजन की खूब प्रशंसा की और इसे यादगार बताया। ब्लूमिंगडेल स्पोर्ट्स कार्निवल 2024 बच्चों और अभिभावकों के लिए एक प्रेरणादायक और मनोरंजक अनुभव साबित हुआ।