नाट्य लोक संस्था की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 6 जून से
6 जून से 24 जून 2024 तक शाम 5:00 से 7:00 तक आयोजित की जा रही है
संस्कृति संचालनालाय भोपाल के सहयोग सें नाट्य लोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, जबलपुर की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कार्यशाला इस वर्ष भी श्री जानकीरमण महाविद्यालय में 6 जून से 24 जून 2024 तक शाम 5:00 से 7:00 तक आयोजित की जा रही है कार्यशाला का उद्घाटन डॉक्टर अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, संदीप जैन, अभिमन्यु जैन एवं विनय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर डॉक्टर अभिजात कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों मैं रुचि लेने से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और रंगकर्म को जल्द ही पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा | संस्था के सचिव दविन्दर सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस कार्यशाला में अभिनय,गीत-संगीत,नृत्य आदि का विधिवत प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा, चुकी यह छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक का 350 वा साल है इसीलिए छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित नाटक किया जाएगा एवं महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित नाटक भी तैयार किया जायेगा |इस कार्यशाला में 10 वर्ष से ऊपर की आयु के लोग ही भाग ले सकेंगे | कार्यशाला मैं तैयार नाटक,नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति 22 जून को कार्यशाला के समापन के अवसर पर की जाएगी |