प्रतिभावान बच्चों एवं अभिभावकों का सम्मान करेंगी सनराइज एकेडमी

प्रतिभावान बच्चों एवं अभिभावकों का सम्मान करेंगी सनराइज एकेडमी

0 28

 

जबलपुर । सनराइज एकेडमी फॉर स्पेशल नीड चिल्ड्रन की स्थापना 9 जुलाई सन 2019 में हुई थी, संस्था अध्यक्ष सुश्री विनीता पगारे ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य ऑटिजम व एडीएचडी बच्चों को थेरेपी के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना तथा इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है, संस्था अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है, बहुत से बच्चे इस संस्था से प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन चुके हैं, कार्यक्रम संयोजक डॉ.एच.पी. तिवारी ने बताया कि अन्य बच्चों, संस्था और समाज के लिए रोड माडल बन चुके अति प्रतिभावान बच्चों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान एवं अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 7 जुलाई को आर्य समाज सभा भवन, रसल चौक में किया जा रहा है। जिसमें बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक व शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी ने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका है। नगर वासियों को इसका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए, संस्था सचिव श्री उमेश सोनी ने बताया की इस शहर के बच्चों, उनके अभिभावकों और जन सामान्य के मार्गदर्शन हेतु दिल्ली से श्री सतीश कपूर, बड़ोदरा से श्रीमती राधा टंडन और आयोध्या से श्री अंकित मिश्रा का मुख्य वक्ता के रूप में आगमन हो रहा है, मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ उपस्थित रहेंगे, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र जामदार, पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, श्री अरविंद यादव संयुक्त आयुक्त, जबलपुर संभाग, डॉ. श्रद्धा तिवारी वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षा सलाहकार, डॉ. राम नरेश पटेल नोडल अधिकारी, संभागीय समावेशी शिक्षा उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.