स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान – निगमायुक्त

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी है जिम्मेदारी : निगमायुक्त प्रीति यादव

0 7

शहर को सुन्दर बनाने एक साथ सभी संभागों में चला पेंटिंग, फुटपाथ एवं डिवाईडर धुलाई महाअभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान – निगमायुक्त

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी है जिम्मेदारी : निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर को सुन्दर बनाने के लिए शहर के सभी वार्डो में स्वच्छ पेंटिंग, फुटपाथ एवं डिवाईडर धुलाई कराने का अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ पेंटिंग, फुटपाथ एवं डिवाईडर धुलाई अभियान के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर को सुन्दर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है और स्वच्छता का भी अपना एक अलग महत्व होता है। इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता के महाअभियान के कारण जबलपुर की तस्वीर बदलती नजर आ रही है और इसका सुंदर स्वरूप भी दिखने लगा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता का महाअभियान गति पकड़ रहा है और नियमित रूप से शहर के फुटपाथ, डिवाईडर, पेंटिंग, स्वच्छता के मेसेज की धुलाई एवं अन्य प्रमुख स्थलों की व्यापक सफाई कराकर उनकी धुलाई कराई जा रही है जिससे ये सभी क्षेत्र अब चमकने लगे हैं।
उन्होने बताया कि संभागों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जी.एफ.सी. स्तर रेटिंग एवं वॉटर प्लस के मापदंडों के अनुरूप बनवाई गई स्वच्छता की ब्रांडिंग, 3 डी, 2 डी पेंटिंग एवं स्वच्छता के संदेशों को एक अभियान चलाकर उनकी साफ-सफाई कर उनकी धुलवाई करवाई गई ताकि शहर की सुन्दरता एवं जन जागरूकता में और भी वृद्धी हो सके। उपायुक्त संभव अयाची ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जी.एफ.सी. स्तर रेटिंग एवं वॉटर प्लस के मापदंडों के अनुरूप सभी संभागों में 3 डी एवं 2 डी पेंटिंग, स्वच्छता की ब्रांडिंग एवं मेसेज करवाए गए है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज इन सभी की एक अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं धुलवाई करवाई गई, जिसमें सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त 20 जेड पॉवर स्प्रे मशीन का भी उपयोग किया गया ताकि शहर की सुन्दरता को बनाये रखा जा सके। अभियान के समय मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, सुनील गुजराती, धर्मेन्द्र राज, संभागों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.