सी एम राइज विद्यालय परिसर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सामूहिक सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन

पाटन के सी एम राइज विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई

0 2

सी एम राइज विद्यालय परिसर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सामूहिक सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन
पाटन।पाटन के सी एम राइज विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन भी किया गया। सूर्य नमस्कार के पहले राष्ट्रगीत का आयोजन हुआ जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश को भी सभी ने मिलकर सुना। इसके बाद सामूहिक योग का आयोजन हुआ जिसमें सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ-साथ प्राणायाम,भ्रामरी और अन्य योगासन किए गए। कार्यक्रम में सी एम राइज स्कूल के छात्र-छात्राओ सहित शिक्षक शिक्षाएं भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर योग किया और योग के फायदे को भी जाना। इस दौरान पाटन नगर परिषद के अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ने योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया वही पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सी एम राइज विद्यालय के प्रिंसिपल अनुज सेन के साथ में सभी शिक्षक शिक्षाएं मौजूद रहे। एसडीएम मानवेंद्र सिंह और नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह का कहना है कि योग के माध्यम से जीवन को संभरा जा सकता है और हमें इसी जीवन का अंग बनाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.