टी.वी.और फिल्म जगत की लेखिका मोनिका शुक्ला,जबलपुर निवासी है।
मोनिका शुक्ला’’ टी.वी. एण्ड फिल्म स्क्रिप्ट राईटर
टी.वी.और फिल्म जगत की लेखिका मोनिका शुक्ला,जबलपुर निवासी है।
मोनिका ने वैसे तो एमसीए (कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स) की डिग्री हासिल की है, लेकिन रूचि कला और लेखन की तरफ थी तो अपनी राह बदल कर ग्लैमर वल्र्ड में चली गई। और टीवी और विज्ञापन के क्षेत्र में जाकर अपनी जगह बनाई।
आपने अनूप जलौटा के लिए गाने लिखे हैं, इसके अलावा पिछले वर्ष एक देवी भजन ‘‘मोरी मैया, मोरी सोना’’ के वीडियो सूटिंग शहर में कर चुकी हैं, उन्हें लिखने का काफी शौक है अपने कैरियर की शुरूआत दिल्ली से करके मुम्बई शिफ्ट हुई हैं, अब तक कई टी.वी.सीरियल और विज्ञापन फिल्में लिख चुकी हैं इनमें डोली अरमानो की बाजीगर, सिलसिला बदलते रिश्तों का शक्तिपीठ के भैरव खास हैं, वे अभी सीरियल ‘‘तेरी दीवानी’’ के संवाद लिख रही हैं वे स्थानीय भाषा में हास्य से जुड़ी एक फिल्म भी बनाना चाहती हैं।शरद चंद का गृह दाह टी.वी.सिरियल सर्वप्रथम किया है।
मोनिका काफी धार्मिक और आध्यात्मिक भी हैं और इसलिए अपना एक आध्यात्मिक इंस्ट्राग्राम पेज और यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं जिसका नाम है ‘‘ब्रह्मांशी’’ । उनका कहना हैं कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति और देना और हिंदू धर्म का ज्ञान देना अति आवश्यक है क्योंकि वही ज्ञान आने वाले समय में उन्हें हर क्षेत्र में मजबूत बनाया जायेगा।
मोनिका प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी उतर चुकी हैं और इनके प्रोडक्शन हाउस मोनालाग फिल्मस ने एक शार्ट फिल्म भी बनाई है जो जल्दी ही एक ओटीटी प्लेट फार्म पर देखी जा सकती है।