2020 general knowledge questions – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 01 Sep 2024 19:23:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg 2020 general knowledge questions – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 प्रतियोगिताओं से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि https://www.theprapanch.com/competitions-increase-childrens-knowledge/ https://www.theprapanch.com/competitions-increase-childrens-knowledge/#respond Sun, 01 Sep 2024 19:23:03 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3043 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं एक ओर बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करती हैं]]>

 

 

जबलपुर। संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव 2024 विगत दिनों संपन्न हुआ निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि प्राचार्य अभिजात कृष्ण त्रिपाठी श्री शरद चंद्र पालन, श्री अभिमन्यु जैन, एवं श्री राज सागरी नामदेव, समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन की उपस्थिति में जानकी रमन महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं एक ओर बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करती हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित करती हैं । समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित समरसता कजलिया महोत्सव में निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर भारतीय परंपरा के विषय में अध्ययन किया एवं यह हर्ष का विषय है की प्रतियोगिता में सभी ने पर चढ़कर हिस्सा लिया जो इस बात का प्रमाण है की समरसता सेवा संगठन अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु निरंतर आगे बढ़ रहा है क्योंकि आने वाली पीढ़ी कि अब इन सभी परंपरागत विषयों एवं त्योहार से भली भांति अवगत हो रही है।

पुरस्कार वितरण समारोह में समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बताया समरसता सेवा संगठन द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती के साथ ही समरसता कजलियां महोत्सव जैसे परंपरागत त्यौहार आयोजित होते हैं, इस तरह के आयोजन माध्यम से हमारी आने वाली पीढ़ी पुरातन संस्कृति से जुड़ती है प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को हमारी परंपरा, संस्कृति, एवं इतिहास की जानकारी होती है प्रतियोगिताओं से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है क्योंकि वे संदर्भित विषय का गहन अध्ययन करते हैं समरसता सेवा संगठन का उद्देश्य है कि सब सबको जाने, सब सबको माने इसी ध्येय की पूर्ति हेतु समरसता सेवा संगठन आगे बढ़ रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह में संजय गोस्वामी, विक्रम परवार, अरुण अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजेश ठाकुर, सौरभ श्रीवास्तव, आशु रजक, अभिषेक तिवारी, रवि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विनीत यादव के साथ सभी प्रतिभागी बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

]]>
https://www.theprapanch.com/competitions-increase-childrens-knowledge/feed/ 0