aarti – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 06 Jan 2025 07:32:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg aarti – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 दद्दा शिष्य मंडल जबलपुर द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भब्य आयोजन https://www.theprapanch.com/dadda-shishi-mandal-jabalpur-organized-the-construction-of-the-earthly-shivalinga/ https://www.theprapanch.com/dadda-shishi-mandal-jabalpur-organized-the-construction-of-the-earthly-shivalinga/#respond Mon, 06 Jan 2025 07:32:00 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5323 दद्दा शिष्य मंडल जबलपुर द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भब्य आयोजन

जबलपुर।परम पूज्य गुरुदेव पंडित देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी”एवं पूजनीय गुरुमाता जिज्जी जी की स्मृति में जनवरी माह के प्रथम रविवार को शिवलिंग निर्माण एवं महा रुद्राभिषेक आरती का कार्यक्रम हनुमान मंदिर आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर मै भव्यता के साथआयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही आज प्रातः काल से ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा पंडित कालिका प्रसाद जी पांडे द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संजय अग्रवाल अभय दुबे संजय पालीवाल जी पंकज शाह राजेश राय सहित बड़ी संख्या में गुरुपरिवार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/dadda-shishi-mandal-jabalpur-organized-the-construction-of-the-earthly-shivalinga/feed/ 0
सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में साध्वी एवं महामंडलेश्वर ने की महाआरती https://www.theprapanch.com/sadhvi-and-mahamandleshwar-performed-mahaarati-in-supteshwar-ganesh-temple/ https://www.theprapanch.com/sadhvi-and-mahamandleshwar-performed-mahaarati-in-supteshwar-ganesh-temple/#respond Fri, 13 Sep 2024 15:38:34 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3283 परम् आदरणीय साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं महामंडलेश्वर पूज्य अखिलेश राम गिरि जी महाराज]]>

सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में साध्वी एवं महामंडलेश्वर ने की महाआरती

जबलपुर । परम् आदरणीय साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं महामंडलेश्वर पूज्य अखिलेश राम गिरि जी महाराज, सानिध्य मे रॉयल राजपूताना संगठन से कई प्रमुख सदस्य संस्थापक और क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, एडवोकेट ब्रह्दत्त सिंह, श्रीमती अंजू भार्गव, सरक्षक डॉ. तनुश्री सिंह, डॉ. आराधना सिंह, सीमा सिंह, सुनीता भदौरिया, रत्ना सिंह, नीलिमा सिंह, शेफाली सिंह, विजेता सिंह, सरिता गौतम, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम, कर्णी सेना के पदाधिकारी ऋचा सिंह, सृष्टि सिंह, हरितिमा सिंह, प्रियंका पवार, मधु देवी, प्रेम सिंह, नीलम सिंग, पूनम राठौर, अभिलाषा सिंह, श्रीमती सीमा सिंह जुग्गी, ठादेश्वर महावर, संजीव सिंह, लाली, सुप्तेशवर महामंदिर में महाआरती में शामिल हुए एवम् महाआरती की, आयोजन निश्चित रूप से एक भव्य और महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम हुआ, आज का प्रसाद वितरण श्रीमति विन्दनी रामेश्वर चौबे श्री विजय चौधरी की ओर से किया गया ।

]]>
https://www.theprapanch.com/sadhvi-and-mahamandleshwar-performed-mahaarati-in-supteshwar-ganesh-temple/feed/ 0
भक्ति से प्रसन्न होकर धरा धाम में श्रीहरि होते हैं अवतरित : स्वामीनरसिंह दास जी https://www.theprapanch.com/pleased-with-devotion-lord-hari-descends-on-earth-swami-narsingh-das-ji/ https://www.theprapanch.com/pleased-with-devotion-lord-hari-descends-on-earth-swami-narsingh-das-ji/#respond Thu, 18 Jul 2024 05:03:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2279 देवता भी धरा धाम में आकर श्रीहरि की लीलाओं का दर्शन करने लालयित रहते हैं, श्रीहरि भक्त की पीड़ाओं से द्रवित होकर अवतरित होते हैं ]]>

जबलपुर – देवता भी धरा धाम में आकर श्रीहरि की लीलाओं का दर्शन करने लालयित रहते हैं, श्रीहरि भक्त की पीड़ाओं से द्रवित होकर अवतरित होते हैं, प्रभु अजन्मा , अविनाशी है भक्ति से प्रसन्न होकर युगों से लीला करते हैं।आज चतुर्थ दिवस • की कथा में स्वामी जी ने कहा हमारा मन और बुद्धि निर्मल और शुद्ध होना चाहिए, मन और बुद्धि की शुद्धि का साधन कथा ही है कथा के समान अन्य कोई दूसरा साधन नहीं ” कथा समानं भुवि नास्ति चान्यत्” इसलिए भगवान की कथा खूब श्रव‌ण करना चाहिए, यह कथा अमृत है इसे स्वयं पियो ब दूसरों को प्रेरणा देना चाहिए, भगवान के अनेक अवतार हुए पर उन सबका एक ही उद्देश्य है धर्म की रक्षा और भक्तों पर अनुग्रह करना जिन लीलाओं को करके भगवान चले जाते हैं उन्हीं’ का गायन करना स्मरण करना नाम जपना यही भक्ति है। चाहे श्रीहरि का बाराह अवतार हो चाहे वामन परशुराम या नृसिंह अवतार हो हरि की लीलाएँ दिव्य है। श्रीरामवतार में भगवान त्रेता में जन्म लेते हैं तो द्वापर में श्री कृष्ण व बलराम के रूप में प्रगट होकर इस पृथ्वी के भर को दूर करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं
उक्त उद्गार कथा व्यास नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने व्यास पीठ से गीता धाम ग्वारीघाट में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा पुराण सप्ताह के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कहे।
श्रीमद्भागवत कथा पुराण 18जुलाई को दोपहर 3 बजे श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की कथा और व्यासपीठ पूजन से प्रारंभ होगी।

भगवान श्री योगेश्वर जी,व्यास पीठ पूजन . दैवज्ञ अरूण शर्मा, अशोक मनोध्या,
डॉ अजय तिवारी, विजय रमा अग्रवाल,चंद्र शेखर शुक्ल,सुशील पटेल, रमेश शुक्ला, लोकेश अग्रवाल, रमेश पाण्डेय,
रामसेबक पटेल ,रमेश बसेडिया , अभिनव, डॉ कुक्कू तिवारी, राजेन्द्र इंदुलता प्यासी,योगेश, जुगल किशोर श्रीवास्तव, पार्वती पटेल, पूनम दुबे, ममता, पुष्पा पटेल, चंद्र मणि, गीता साहू, संजय मिश्रा, शिव तिवारी,रज्जन बाई पटेल, सुलोचना बाई , प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर , डॉ संदीप मिश्रा, नीरज, संजय पटेल, लोकराम कोरी, राजेश नेमा,राजेन्द्र यादव, सहित भक्त जनों ने की।
कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल ने की है।

]]>
https://www.theprapanch.com/pleased-with-devotion-lord-hari-descends-on-earth-swami-narsingh-das-ji/feed/ 0
भक्तों ने किया पंढरपुर महाराष्ट्र से पधारे श्रीविट्ठल रखुमाई श्रीविग्रह का आरती पूजन https://www.theprapanch.com/devotees-performed-aarti-puja-of-shri-vitthal-rakhumai-shrivigraha-who-came-from-pandharpur-maharashtra/ https://www.theprapanch.com/devotees-performed-aarti-puja-of-shri-vitthal-rakhumai-shrivigraha-who-came-from-pandharpur-maharashtra/#respond Thu, 04 Jul 2024 17:30:00 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2075 श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज]]>

जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर आषाढ़ी देवशयनी एकादशी को विठ्ठल वारी यात्रा जबलपुर में निकालता है। आगामी 16 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को प्रति वर्ष अनुसार होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती व हरिनाम संकीर्तन यात्रा के छटवें दिन दुर्गा मंदिर गुलौआ चौक से यात्रा महाआरती संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज में संपन्न हुई।
श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज
में संपन्न हुई ।
चक्रीय आरती श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता के पूजन में डा स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे,प्रिया संजय तिवारी, पूजा श्रीराम पटेल, रंजना वर्तक, भारती बलापुरकर, मंजूश्री मैराल,छाया, राजेश विसपुते, संदीप पंराजपे, विनायक वानखेड़े,
प्रवीण विप्रदास, संतोष गोडबोले, प्रवीण मजूमदार, निशिकांत, राजेश तोपखाने वाले, किशोर कलमकर, भास्कर वर्तक, विध्येश भापकर,
प्राजक्ता विप्रदास, प्रांजलि, सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्त उपस्थित रहे।
आज चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन यात्रा श्री गजानन महाराज मंदिर यादव कालोनी में सायं काल 6 बजे से आयोजित हैं।

]]>
https://www.theprapanch.com/devotees-performed-aarti-puja-of-shri-vitthal-rakhumai-shrivigraha-who-came-from-pandharpur-maharashtra/feed/ 0