उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को ना पा लो – डॉ अभिलाष पांडे
स्वामी विवेकानंद जन्मजयंती के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य विधानसभा में मानकुंवर बाई कॉलेज में युवा संवाद आयोजित हुआ
उत्तर मध्य विधानसभा में स्थित मानकुंवरबाई कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की 162वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में युवा संवाद आयोजित किया गया जिसमें हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर व्याख्यान हुआ
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि स्वामी जी ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों को शरण दी है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे धर्म से हूं जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता औऱ सार्वभौमिक स्वीकृति का ज्ञान दिया। हम विश्व के सभी धर्मों को बराबर सम्मान देते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है हमने भिन्न-भिन्न देश से संविधान बनाने को लेकर विषय वस्तु को चिन्हित कर आत्मसात किया और उसे अपने संविधान में लाकर पूरी दुनिया को संविधान की ताकत को बताया उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे ताकतवर संविधान है
व्याख्यान वक्ता के रूप में उपस्थित मोहन चक्र वैश्य जी ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान आज इस बात को खाने की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि देश के अंदर कुछ ऐसी अराजकता हमेशा हमारे संविधान को लेकर फैली हुई है इसलिए हमें हमारे संविधान को बचाने के लिए संविधान को जानने की आवश्यकता है
स्वागत भाषण में मानकुवर बाई कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्मृति शुक्ला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने वाला साबित होगा।
इस दौरान वरिष्ठ नेता रूप राम पटेल,पार्षद कमलेश ,अग्रवाल, रजनी कैलाश साहू,अश्विनी परांजपे,पुष्पराज पांडे,सपन यादव ,जागृति शुक्ला,सुधा तिवारी,डॉ रश्मि चौबे ,डॉ.बी एन त्रिपाठी ,डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ. सपना चौहान, डॉ उषा केली ,डॉ.वरुण वंशकार ,कल्पना तिवारी,श्रीकांत कुक्की,रघु तिवारी,आदि उपस्थित रहे