aditya pratap singh – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 10 May 2024 06:20:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg aditya pratap singh – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 थाना ग्वारीघाट पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 4 आरोपी युवक गिरफ्तार https://www.theprapanch.com/gwarighat-police-station-action-4-accused-youths-involved-in-illegal-liquor-business-arrested/ https://www.theprapanch.com/gwarighat-police-station-action-4-accused-youths-involved-in-illegal-liquor-business-arrested/#respond Fri, 10 May 2024 06:20:26 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=772 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) (JABALPUR SP ) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब (ALCOHOL) के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।]]>

 

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) (JABALPUR SP ) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब (ALCOHOL) के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 4 आरोपियों को 614 पाव देशी शराब कीमती लगभग 60 हजार रुपए एवं दो स्कूटी के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्री सक्तूराम मरावी ने बताया कि आज दिनंाक 9-5-24 की सुवह मुखबिर से सूचना मिली कि भटौली पुल से ग्वारीधाट की ओर एक सफेद रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में शराब लेकर ग्वारीघाट तरफ आने वाले हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भटोली मोड़ में सामने से एक सफेद रंग की स्कूटी में 2 लड़के आते दिखेे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम कार्तिक चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया नई बस्ती घमापुर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोशन जुगेल उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया नई बस्ती घमापुर बताये दोनों दो बोरियों में कुल 304 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की रखे मिली जिसे मय स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड जे 6680 के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार आज दिनंाक 9-5-24 को मुखबिर से सूचना मिली विसर्जन कुण्ड के पास एक नीले रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में शराब लिये बेचने की फिराक में खड़े होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई विसर्जन कुण्ड के पास नीले रंग की स्कूटी में 2 लड़के सफेद बोरियंा लिये दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम शनि गोटिया उम्र 24 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बीमा अस्पताल घमापुर एंव पीछे बैठै व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिल्ले उम्र 28 वर्ष निवासी पेंटी नाका छापा खाना केण्ट बताये जिनके कब्जे में रखीं दोनेां बोरियों में कुल 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की रखे मिले जिसे स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 7728 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

]]>
https://www.theprapanch.com/gwarighat-police-station-action-4-accused-youths-involved-in-illegal-liquor-business-arrested/feed/ 0