admission – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 20 May 2024 05:43:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg admission – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 हितकारिणी सभा, विद्या परिषद 15 दिवसीय समर कैंप का समापन https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/ https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/#respond Mon, 20 May 2024 05:43:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1197 योग और सूर्य नमस्कार के दैनिक अभ्यास से हमारी दैनिक जीवनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है।]]>

जबलपुर।योग और सूर्य नमस्कार के दैनिक अभ्यास से हमारी दैनिक जीवनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है। छात्र जीवन में तो योग और सूर्य नमस्कार करने से मानसिक और बौद्विक संरचनात्मक विकास होता है। उक्त बांतें हितकारिणी सभा विद्या परिषद और मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि वात्सल्य सेवाधाम के अभिषेक सिंह ने कहीं। उन्होंनें छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति और योग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर ने कहा कि अध्ययन के साथ खेल गतिविधियों से जुड़कर सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इस मौके पर जबलपुर जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा योगासन की आर्टिस्टिक सिंगल एवं ग्रुप इवेंट की शानदार प्रस्तुति दी गयी।

15 दिवसीय समर कैंप के दौरान खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही छात्रों को आर्चरी एकेडमी अधारताल, शूटिंग एकेडमी नेपियर टाउन का भ्रमण कराया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन और नियंत्रण प्रशिक्षण, योग प्रशिक्षण और आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से टीशर्ट प्रिटिंग करना सिखाया गया।
कैंप को सफल बनाने में हितकारिणी सभा विद्या परिषद के सचिव एड जयेश राठौर, वरिष्ठ सदस्य एड अशोक गुप्ता, शिवदत्त मिश्रा, नमन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, वॉलीबॉल जिला संघ के उपाध्यक्ष राज सोनकर, मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट के सह सचिव नागेश राव, योगासन के राष्ट्रीय कोच देवेंद्र मिश्रा, शिवम गुप्ता, राम पटेल, खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, गजेंद्र वैद्य, संयोजक नरेश तिवारी, सह संयोजक राजीव श्रीवास्तव, शेखर खंपरिया, मीनाक्षी धूरिया, राजेंद्र तिवारी, गोविंद नामदेव, विनोद नामदेव, मोनिका मिश्रा, मीना बन्ने, अरूणलता तिवारी, कल्पना श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ठाकुर ने किया।

]]>
https://www.theprapanch.com/hitkarini-sabha-vidya-parishad-concludes-15-day-summer-camp/feed/ 0