#adventure – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 17 Mar 2025 09:17:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg #adventure – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 5 अप्रैल से शुरू होगा झील महोत्सव! https://www.theprapanch.com/jhil-mahotsav/ https://www.theprapanch.com/jhil-mahotsav/#respond Mon, 17 Mar 2025 09:17:24 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5973 विभिन्न खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक]]>


जबलपुर। राज्य सरकार ने जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के बैक वॉटर में वॉटर स्पोर्ट्स के संचालन की योजना को हरी झण्डी दिखा दी है। अब बरगी जलाशय में वॉटर स्पोर्ट्स का बड़ा ईवेंट आयोजित किया जा सकता है। इसके साथ ही मालवा के हनुवंतिया की तरह महाकौशल में भी वॉटर स्पोर्टस डेस्टिनेशन का सपना साकार हो गया है। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल ने इसके लिए तारीखें भी तय कर दी हैं। बरगी बांध के बैक वॉटर में 5 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बरगी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें ना सिर्फ बांध के बैक वॉटर में रोज़ाना रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित किए जाएंगे। बल्कि देश-विदेश के सैलानियों को बांध किनारे स्विस टैंट में रात गुजारने का भी मौका मिलेगा। कुल मिलाकर जिस तरह खण्डवा के हनुमंतिया टापू में लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स और नाईट स्टे का मौका मिलता है। उसी प्रकार का लुत्फ अब जबलपुर-मंडला सीमा में बरगी बांध के बैक वॉटर में भी उठाया जा सकेगा। इस आयोजन के लिए बरगी बांध के बैक वॉटर में जिस जगह को चुना गया है वो भौगौलिक रुप से मण्डला जिले में आती है। ऐसे में मण्डला जिला प्रशासन के सहयोग से जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि सरकार से स्वीकृती मिल गई है। फरवरी, मार्च में झील महोत्सव किया जाता था। लेकिन परीक्षाओं के कारण 5 अपै्रल से 18 अपै्रल तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार मंडला जिले के देवरी के पास का स्थान का चयन किया गया है। जिसका कलेक्टर और एसपी निरीक्षण कर चुके हैं। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जो स्पोर्ट्स समुद्र व झीलों में किये जाते हैं जिसके लिये लोगों को बाहर जाना पड़ता है। सरकार की मंशा है कि लोगों को कम खर्च में अपने ही शहर में इन खेलों का लुत्फ उठाने का मौका मिले।

 

]]>
https://www.theprapanch.com/jhil-mahotsav/feed/ 0