advocate protection act 2021 – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 07 Nov 2024 06:03:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg advocate protection act 2021 – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रक्रिया शुरू https://www.theprapanch.com/advocate-protection-act-process-started-2/ https://www.theprapanch.com/advocate-protection-act-process-started-2/#respond Thu, 07 Nov 2024 06:03:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4169 एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रक्रिया शुरू

विधि विभाग ने स्टेट बार को भेजा पत्र

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश को पत्र भेजकर बताया है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेयरमैन राधेलाल गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि पत्र मिलने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के वकीलों की वर्षाें से लंबित माँग शीघ्र पूरी हो जाएगी। पिछले दिनों स्टेट बार के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से मिलकर इस सिलसिले में चर्चा की थी। इस दौरान को-चेयरमैन डाॅ. विजय कुमार चौधरी, राजेश व्यास भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने चर्चा के बाद भरोसा दिलाया था कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। इससे पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राजधानी भोपाल में अधिवक्ता महापंचायत बुलाकर आश्वस्त किया था कि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। लंबे समय से वकील इस सिलसिले में स्वर बुलंद करते आए हैं। कई बार प्रतिवाद दिवस तक मनाए गए लेकिन माँग पूरी नहीं हो रही थी।

]]>
https://www.theprapanch.com/advocate-protection-act-process-started-2/feed/ 0