alien continents – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 23 Nov 2024 06:26:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg alien continents – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 ठंड की दस्तक, मरीजों की आमद में इजाफा https://www.theprapanch.com/cold-knock-increase-in-the-influx-of-patients/ https://www.theprapanch.com/cold-knock-increase-in-the-influx-of-patients/#respond Sat, 23 Nov 2024 06:26:32 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4501  

 

जबलपुर। मौसम में बदलाव के साथ अस्पतालों की ओपीडी में भी बदलाव देखने मिल रहा है। ठंड की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज पहुँचने लगे हैं। वायरल, सर्दी-जुकाम और खाँसी से पीड़ित मरीज बढ़े हैं, वहीं टाइफाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा बीपी-शुगर के मरीजों की संख्या भी मेडिसिन ओपीडी में बढ़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, खासतौर पर बीपी और शुगर से पीड़ित मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा श्वास रोगों से पीड़ित मरीजों को भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
-टाइफाइड के मामले भी बढ़े
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम को हेल्दी सीजन माना जाता है, ऐसे में बच्चों की ओपीडी अभी कम है। सामान्य तौर पर सर्दी-जुकाम, जॉन्डिस के पीड़ित आ रहे हैं। टाइफाइड के मामले भी आते हैं, हालांकि इन मामलों में सही समय पर जाँच जरूरी है।
-लापरवाही से बचना आवश्यक
जिला अस्पताल मेडिसिन स्पेशलिस्ट आरके चौधरी के अनुसार इस मौसम में सर्दी-खाँसी से पीड़ितों की संख्या बढ़ती है। वहीं शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज भी बढ़ते हैं, इसलिए पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।इस मौसम में बुजुर्गों को खास परहेज रखना चाहिए। इस मौसम में ठंड से बचाव के साथ दूषित पानी एवं खाने के प्रति भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

]]>
https://www.theprapanch.com/cold-knock-increase-in-the-influx-of-patients/feed/ 0
जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी – निगमायुक्त https://www.theprapanch.com/the-process-of-demolishing-dilapidated-buildings-continues-municipal-commissioner/ https://www.theprapanch.com/the-process-of-demolishing-dilapidated-buildings-continues-municipal-commissioner/#respond Fri, 30 Aug 2024 06:52:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2992 निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है।]]>

जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी – निगमायुक्त

आज रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के टैमर भीटा में जर्जर भवन को तोड़ने की गई कार्रवाई

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में जनहानि रोकने एवं जान माल की रक्षा करने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही संभाग स्तर पर की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के टैमर भीटा में स्थित श्रीमती ऊषा विश्वकर्मा रामगोपाल विश्वकर्मा का खपरैल युक्त एक अति जर्जर भवन का निरीक्षण कर तत्काल गिराया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी एवं पुलिस दल गोराबाजार, संभागीय अधिकारी चेतना चौधरी, उपयंत्री अभिषेक तिवारी, समयपाल दानैया कोरी, अतिक्रमण दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी एवं अतिक्रमण दल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/the-process-of-demolishing-dilapidated-buildings-continues-municipal-commissioner/feed/ 0