america’s got talent 2024 – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 31 Dec 2024 16:26:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg america’s got talent 2024 – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 कैंसर रोगियों की चैरिटी के लिए विशेष इवेंट ‘जबलपुर गाट टैलेंट’ https://www.theprapanch.com/special-event-jabalpur-gat-talent-for-charity-of-cancer-patients/ https://www.theprapanch.com/special-event-jabalpur-gat-talent-for-charity-of-cancer-patients/#respond Tue, 31 Dec 2024 16:26:42 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5218 कैंसर रोगियों की चैरिटी के लिए विशेष इवेंट ‘जबलपुर गाट टैलेंट’
वेनेसा वेलफेयर फाउंडेशन, और अलंकार इवेंट एस के तत्वाधान में आयोजित होगा, मीडिया पार्टनर अग्निबाण

जबलपुर– सिंगिंग ,डांसिंग ,किड्स मॉडलिंग, ओपन माइक ,और एक्टिंग ,यह सब होने जा रहा है वनेसा वेलफेयर फाउंडेशन और अलंकार इवेंट के द्वारा आयोजित जबलपुर गाट टैलेंट सीजन 1कार्यक्रम में। आगामी 14 जनवरी को मेगा फाइनल गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में शाम 6:00 बजे से। और ग्रैंड फिनाले डांस एवं प्रतिभागियों के लिए 18 जनवरी को शाम 5:00 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर अग्निबाण समाचार पत्र है। कार्यक्रम के संबंध में अलंकार इवेंट्स के रोशन आनंद ने बताया कि वनेसा वेलफेयर फाउंडेशन और अलंकार इवेंट के द्वारा यह कार्यक्रम कैंसर रोगियों की चैरिटी के रूप में आयोजित किया जाएगा।
अभी गत दिवस इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रहे बच्चों और अन्य प्रतिभागियों का ऑडिशन हुआ। श्री आनंद ने आगे बताया कि आगामी 18 जनवरी को मानस भवन में ग्रैंड फाइनल मुकाबला होगा और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति दूसरे ऑडिशन राउंड के बाद भी अपने प्रदर्शन के वीडियो भेज सकते हैं। वेनेसा वेलफेयर फाउंडेशन की निदेशक मेघा मिश्रा डॉक्टर ए के मिश्रा तथा अलंकार इवेंट के रोशन आनंद और अर्जन पटेल ने इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज एवं संचालन किया जा रहा है। जबलपुर गाट टैलेंट सीजन 1 जिसका सेमीफाइनल दो चरणों में संपन्न होगा। गायन प्रतियोगिता समदड़िया मॉल में 5 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से रखी गई है। और सेमीफाइनल का दूसरा चरण 12 जनवरी एवं डांस, मॉडलिंग का समय दोपहर 1:00 बजे से होगा।

]]>
https://www.theprapanch.com/special-event-jabalpur-gat-talent-for-charity-of-cancer-patients/feed/ 0