aoun sabir – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 20 Dec 2024 06:18:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg aoun sabir – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/ https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/#respond Fri, 20 Dec 2024 06:18:48 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4988 हजरत सैयद हाफिज अब्दुल मजीद शाह दादा मियां चिश्ती निजामी फखरी सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक होगा]]>

97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को
******
19 सितंबर को जानकारी देते हुवे पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर सर्नीचर से दो दिवसीय उर्स का होगा आगाज बड़ी शान शौकत के साथ, हजरत सैयद हाफिज अब्दुल मजीद शाह दादा मियां चिश्ती निजामी फखरी सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक होगा,सुबह मस्जिद सुलेमानी मैं सुबह 9:00 बजे कुरान ख्वानी वं लंगर होगा, उस के बाद नमाज असर 4:00 बजे बड़ी शान शौकत के साथ सुंदर जुलूस मज्जिद सुलेमानी खानकाहे शरीफ से उठेगा जुलूस जो मुस्लिम बस्तियों में गस्त करेगा जुलूस का रास्ता मस्जिद सुलेमानी खानकाह शरीफ से उठकर मोती नाला बरिया, मोती नाला अस्पताल के सामने से होते हुवे मंडी मदार टेकरी मज्जिद के पीछे से ,मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां जगह-जगह लंगर पेश किया जाएगा जुलूस में चल रहे हजरात जनों को उसके बाद वहां पर संदल , चादर पोसी, इत्त , गुलाब पेश किया जाएंगे ,उसके वाद नमाज मगरिब फातिया होगी, रात 10:00 बजे महफिले समा कब्बाली सुलेमानी खानकाह शरीफ पर होगी, इसके बाद होने के बाद फातिया होगी दूसरे दिन 22 सितंबर दिन इतवार को बाद नमाज असर दरगाह शरीफ पर कुल सीजरा शरीफ, चादर पेश की जाएगी ,उसके बाद फातिया होने के बाद उर्स का समापन होगा ,जिसमें जबलपुर के भर नहीं, पूरे महाकौशल मध्य प्रदेश से भी लोग उर्स के मौके पर आते हैं अपनी चादर पेश करने के लिए,तमाम हजरात से गुजारिश है की तमाम दादा मियां से हकीदत मोहब्बत रखने वाले लोग ,उर्स मुबारक प्रोग्राम में समय का विशेष ध्यान रखते हुवे शिरकत करें और फेजे लाभ उठाएं, तमाम प्रोग्राम में समय पर पहुंचने की अपील पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी की है

]]>
https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/feed/ 0
शानों शौकत से निकला जुलूस ए मुहम्मदी https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/ https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/#respond Mon, 16 Sep 2024 15:47:57 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3347 पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल. का यौमे विलादत ईद मिलाद उन नबी सोमवार को अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया गया।]]>

जबलपुर। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल. का यौमे विलादत ईद मिलाद उन नबी सोमवार को अक़ीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों व छेत्रों मे चहल पहल बनी रही । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे सुबह 10 बजे से ही चहल पहल शुरु हो गई थी जो मुख्य जुलूस पहुंचने पर भारी जनसैलाब मे तब्दील हो गई । नया मुहल्ला मे बज्मे गुलशने मदीना कमेटी द्वारा जूलूस की शुरुआत मे हिंदु मुस्लिम वरिष्ठ समाजसेवी व प्रशासनिक लोगों का इस्तकबाल किया गया खास तोर मे विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, आयोध्या तिवारी आदि का इस्तकबाल किया गया । दोपहर 2.30 बजे मुफ़्ती ए आज़म मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी नये मुहल्ले तशरीफ़ लाये। कमेटी के सरंक्षक खालिद मुबीन ने मुफ़्ती ए आज़म का गुल पोशी कर इस्तकबाल किया । इस मौक़े पर हाजी कदीर सोनी, हाजी सलीमुद्दीन, हाजी मुन्ना भाई, शाहिद मुबीन, बंटी खान,पप्पू वसीम खान हाफ़िज़ इस्तियाक, रिज़वान बाबा, रिज़वान बाबा,गुड्डू नबी आदि समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। दोपहर 3 बजे नये मुहल्ले से जुलूस ए मुहम्मदी की शुरुआत मुफ़्ती ए आजम की कयादत मे हुई। जुलूस पथ के मार्ग मे अनेकों कमेटियों द्वारा लंगर ए आम का एहतेमाम किया गया एवं मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश व जुलूस मे शामिल लोगों का इस्तकबाल किया गया । जुलूस मे मासूम बच्चे मे इस्लामी लिबास पहनकर शामिल हुए। विभिन्न मार्गो से गश्त उपरांत जुलूस अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा । अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे अंजुमन इस्लामिया वक्फ के अध्यक्ष अनवर खान अन्नू, व अन्य पदाधिकारीगण ने मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश का इस्तकबाल किया। जिसके बाद मुफ़्ती ए आजम मध्यप्रदेश ने जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल लोगों व शहरे जबलपुर के लोगों को ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद पेश की ।मौलाना साहब ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी को सम्भोधित करते हुए कहा की ये इमारत हमारी तारीखी इमारत है ये हमारे बुजुर्गो की निशानी है, पर आज इसके हालत देखकर हमें अफ़सोस होता है की कमेटी पास इतना फंड नहीं है की जश्ने ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर इसमें रंग रोगन करा सके। मुफ़्ती ए आजम ने तमाम मुस्लिमों को भी हिदायत दी की इसके फंड मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। तक़रीर उपरांत असर की नमाज रिमझिम बारिश मे अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआए मांगी गई। जिसके बाद भारी बारिश हुई और अंजुमन परिषर मे व्यवस्था नहीं होने के कारण जुलूस मे शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ा और फिर धीरे धीरे अंजुमन परिषर खाली हुआ।

 

 

 

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे – सुलेमानी मस्जिद का कदीमी जुलूस ए मुहम्मदी अपनी परंपरानुसार निकाला गया । जुलूस मे शामिल नौजवान हरे परचम लहराकर अपनी अक़ीदत का इजहार कर रहे थे। इसी प्रकार गुलशने कुरैश कमेटी के तत्वधान मे मंडी मदार टेकरी से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस मे शामिल लोग नारे ए तकबीर अल्लाह हु अकबर नारे ए रिसालत या रसूलल्लाह के नारे बुलंद कर रहे थे। अनेकों स्थानों से जुलुसे मुहम्मदी निकाले गये जी विभिन्न मार्गो से होते हुए अंजुमन स्कूल पहुँचे ।

सदर गढ़ा – छावनी क्षेत्र सदर मे अहले सुन्नत वल जमात द्वारा दोपहर 2 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। अकबर खान सरवर ने हाफ़िज़ साहिबान का इस्तकबाल किया। सदर बाजार की गलियों मे गश्त उपरांत जुलूस सदर जामा मस्जिद पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद दरूद सलाम पेश किया गया और लंगर ए आम तकसीम किया गया। गढ़ा मे भी दोपहर 2.30 बजे जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया। अल्हाज सैय्यद इक़बाल अहमद शम्स रब्बानी, मुबारक कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, आजाद खान सुल्तानी, सैय्यद शौकत अली न्याज़ मंसूरी, नसीर सुल्तानी, ने जुलूस की कयादत की। प्रमुख मार्गो से गश्त करते हुए जुलूस का समापन छोटी बजारिया मे हुआ।

शिया समुदाय हुआ शामिल – जश्ने ईद मिलाद उन के मौक़े पर शिया समुदाय द्वारा भी जुलुसे मुहम्मदी शिया प्रमुख जैदी बाबा की कयादत मे निकाला गया। गलगला स्तिथ शिया इमाम बाड़े से जुलूस की शुरुआत हुई जो प्रमुख मार्गो से गश्त उपरांत अंजुमन स्कूल मढ़ाताल पहुंचा जहाँ जुलूस का समापन हुआ।

पुलिस प्रशासन – ईद मिलाद उन नबी के मौक़े पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद रहा। जुलूस पथ व अंजुमन स्कूल मढ़ाताल मे भी काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

]]>
https://www.theprapanch.com/procession-of-muhammadi-came-out-with-great-pomp-and-glory/feed/ 0
दिगंबर जैन महिला परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया https://www.theprapanch.com/digambar-jain-women-council-organized-a-blood-donation-camp/ https://www.theprapanch.com/digambar-jain-women-council-organized-a-blood-donation-camp/#respond Wed, 26 Jun 2024 20:47:47 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=1948 शिविर में आए सभी डॉक्टर अमिता जैन जी एवं अभि तोष भल्ला डॉक्टर का सम्मान किया गया, संभाग सचिव श्वेता मोदी कल्पना VH सास बहू की जोड़ी ने चक्रेश पन्नी और भी समाज के सदस्यों ने रक्तदान करके इस कार्य को संपन्न कराया]]>

 

जबलपुर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लॉर्डगंज शाखा (चंदना संभाग )द्वारा रक्तदान शिविर लॉर्ड गंज जैन मंदिर में लगाया गया, शिविर का शुभारंभ संभाग अध्यक्ष संध्या कौशल शाखा अध्यक्ष पूजा विद्यार्थी द्वारा मंगलाचरण करके किया गया, डॉक्टर संध्या में रक्तदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा देशभर खासकर थैलेसीमिया सिकल सेल डिजीज दुर्घटना ऑपरेशन एनीमिया के मरीज निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। जनसंख्या के अनुपात से रक्तदान बहुत कम लोग कर रहे हैं, रक्तदान महादान करके रक्तदान के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आए सभी डॉक्टर अमिता जैन जी एवं अभि तोष भल्ला डॉक्टर का सम्मान किया गया, संभाग सचिव श्वेता मोदी कल्पना VH सास बहू की जोड़ी ने चक्रेश पन्नी और भी समाज के सदस्यों ने रक्तदान करके इस कार्य को संपन्न कराया, 30 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ, रक्तदान के बाद रक्त वीरों को प्रमाण पत्र वितरित किए, एवं काफी नाश्ता स्वल्पाहार कराया गया जिसमें सभी लोग रक्तदान दे कर परोपकार के कार्य को संपन्न किया, इस शिविर में विशेष सहयोग डॉक्टर कुसुम जैन, रानी जैन, साधना बड़कुल, श्वेता मोदी, मनीषा जैन, रीता जैन, सुशीला जैन लखनऊ एंपोरियम, शशि प्रभा, चित्रा, सुशीला नेता, मीना परिधान, मीना बड़कुल, सीमा, पुष्पा ओसिन, आशा मोतीवाला सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ, केंद्रीय संरक्षिका एवं प्रांतीय सह सचिव डॉ. श्रीमती संध्या जैन संभाग अध्यक्ष श्रीमती संध्या कौशल, संभाग सचिव-श्रीमती श्वेता मोदी, अध्यक्ष-श्रीमती पूजा विद्यार्थी, सचिव -श्रीमती मनीषा जैन, कोषाध्यक्ष-श्री रीता जैन आदि मौजूद रहीं।

]]>
https://www.theprapanch.com/digambar-jain-women-council-organized-a-blood-donation-camp/feed/ 0