are you afraid of the dark – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 30 Aug 2024 07:01:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg are you afraid of the dark – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 रात में पुलिस को भी लगता है जाने में डर https://www.theprapanch.com/even-the-police-are-afraid-to-go-at-night/ https://www.theprapanch.com/even-the-police-are-afraid-to-go-at-night/#respond Fri, 30 Aug 2024 06:42:12 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2989 रात में पुलिस को भी लगता है जाने में डर

असामाजिक तत्वों की गैंग सक्रिय

मदन महल थाना क्षेत्र के रानीपुर सुदामा नगर का मामला

जबलपुर- मदन महल थाना के अंतर्गत आने वाले रानीपुर सुदामा नगर मैं इन दोनों असामाजिक तत्वों की गैंग सक्रिय है। शायद इसलिए यहां रात में पुलिस को आने में भी डर लगता है। यह गैंग क्षेत्र की गली मोहल्लों में 10- 15 लड़के पहले इकट्ठा होते है और फिर हर गली मोहल्ले में ताका झांकी करते है। इससे यहां के रहने वाले दहशत भरे माहौल में रह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ थाना मदन महल पुलिस अपनी ड्यूटी सिर्फ बाहरी सड़क पर ही करते हुए दिखाई देती है। कभी यहां की गली मोहल्ले में झांकने नहीं आती।
रानीपुर सुदामा नगर क्षेत्र के वासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में रोज रात को 9 से 10 बजे के बीच में इन आवारा असामाजिक तत्वों की गैंग इकट्ठा होती है। और सड़क पर ही शराब पीना और पिलाने का दौरा शुरू हो जाता है। यह बात एक दिन की नहीं है ऐसे हालात यहां सालों से देखे जा रहे हैं। यह लोग यहां पर आने-जाने वाले लोगों को इतना घूर के देखते हैं कि लोग 9 से 10 के बाद इन सड़कों पर निकलने मैं भी डरते है। यह असामाजिक तत्व रोज शराब पीकर आपस में लड़ते झगड़ते भी हैं और गली मोहल्ले में रात-रात भर घूमते फिरते नजर आते हैं। एक दो बार यहां के स्थानीय लोगों ने थाना मदन महल जाकर भी शिकायतें की लेकिन पुलिस वाले इन क्षेत्रों में रात में कभी गस्त करने नहीं आते। लोगों का कहना है कि यह असामाजिक तत्व रात में अपने-अपने मोबाइलों से तेज आवाज में एक दूसरे को गंदी गंदी फिल्में देखते और दिखा कर गालियों भरे लहजे में बात करते हैं। अगर इसे कोई कुछ कहता है या इन्हें रोकना है तो यह उल्टा उससे ही लड़ने खड़े हो जाते हैं। अगर यहां रोज रात को पुलिस वालों का राउंड लगने लगे तो इन सब की इन हरकतों पर रोक लगा सकती है। लेकिन न जाने क्यों पुलिस यहां पर रात में कभी नहीं आती।

]]>
https://www.theprapanch.com/even-the-police-are-afraid-to-go-at-night/feed/ 0