auob river – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 11 Nov 2024 07:38:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg auob river – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 डुमना नेचर पार्क बना लवर प्वांइट! https://www.theprapanch.com/dumana-nature-park-became-a-lover-point/ https://www.theprapanch.com/dumana-nature-park-became-a-lover-point/#respond Mon, 11 Nov 2024 07:38:31 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4299 ये क्या हो रहा है, ये क्या हो रहा है,,, कुछ नहीं कुछ नहीं प्यार हो रहा है,,,।]]>

डुमना नेचर पार्क बना लवर प्वांइट!
कोई रोकने टोकने वाला नहीं जो मर्जी आए करो पर के अंदर
जबलपुर– ये क्या हो रहा है, ये क्या हो रहा है,,, कुछ नहीं कुछ नहीं प्यार हो रहा है,,,। यहां हम किसी फिल्म के गाने की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि डुमना नेचर पार्क में प्रेमी युगल के द्वारा मनाई जा रही रंगरेलियां की हो रही है। यहां पर इस तरह की यह नजारे आए दिन देखने को मिल रहे हैं। प्रेमी युगल के लिए अब यह एक नया लवर पॉइंट बन चुका है। क्योंकि यहां पर ना कोई इनको रोकने टोकने वाला है और ना ही कोई यह सब देखने वाला। जिससे लगातार दिनों दिन यहां पर जंगल में मंगल होता आ रहा है।
प्रकृति की अनमोल धरोहर डुमना नेचर पार्क की सुंदरता को देखते हुए यहां पर पर्यटकों और प्राकृति प्रेमियों के लिए इसे विकसित किया गया था। लेकिन समय रहते यहां पर भी उदासीनता और बिना देखरेख के अभाव में यह नेचर पार्क सिर्फ नाम का ही रह गया है। लगातार अब यहां पर प्रेमी युगल के आने का एक नया ठिकाना धीरे-धीरे बनता जा रहा है। जिससे अच्छे पर्यटक और प्राकृतिक प्रेमी भी अब यहां आने से कतरने लगे हैं। वैसे भी यहां पर ज्यादा पर्यटक पहले भी नहीं आते थे लेकिन अब इस तरह की गतिविधियां यहां पर होने लगी हैं तो ऐसे में और यहां पर अब कौन आएगा।
जिम्मेदारों की उदासीनता इसे अधिकारियों की उदासीनता ही कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा इतने बड़े डुमना नेचर पार्क में ना तो कोई ढंग के सांकेतिक बोर्ड लगे हैं और ना ही यह कोई देखने वाला है कि यहां आने वाले अंदर जाकर करने क्या लगते हैं। ना ही कोई खुफिया कैमरा है और ना कोई रोकने रोकने वाला। यहां पर सोमवार से लेकर शनिवार तक इस तरह के प्रेमी युगल जोड़ों का आना ज्यादा होता जा रहा है।
सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल कई एकड़ में फैले इस डुमना नेचर पार्क में पार्क के अंदर सुरक्षा के इंतजाम जैसी कहीं कोई बात नहीं दिखाई देती । यहां आने वाले कुछ प्राकृति प्रेमियों ने बतलाया कि पहले वह यहां खूब आया जाया करते थे लेकिन जब से यहां पर तरह कपल्स का आना-जाना शुरू हुआ है और इस तरह के प्रेमी युगल यहां पर आकर इस कि हरकत करने लगे हैं तो वह अब यहां हम अपने आप को असहज महसूस करते हैं। यही कारण है कि अब यहां पर कोई भी प्राकृतिक प्रेमी सपरिवार नहीं आना चाहते।

]]>
https://www.theprapanch.com/dumana-nature-park-became-a-lover-point/feed/ 0