awareness – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sat, 21 Sep 2024 06:26:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg awareness – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 33 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की वूशु टीम देहरादून रवाना। https://www.theprapanch.com/madhya-pradesh-wushu-team-left-for-dehradun-to-participate-in-the-33rd-senior-national-wushu-competition/ https://www.theprapanch.com/madhya-pradesh-wushu-team-left-for-dehradun-to-participate-in-the-33rd-senior-national-wushu-competition/#respond Sat, 21 Sep 2024 06:26:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3484  21 सितंबर से 27 सितम्बर  2024  तक 33 वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता  का आयोजन देहरादून उत्तराखंड में भारतीय वूशु संघ के द्वारा किया जा रहा]]>

 

 

मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन.के.त्रिपाठी द्वारा दी जानकारी अनुसार दिनांक  21 सितंबर से 27 सितम्बर  2024  तक 33 वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता  का आयोजन देहरादून उत्तराखंड में भारतीय वूशु संघ के द्वारा किया जा रहा है। स्पर्धा का उद्घाटन कल माननीय राज्यपाल उत्तराखंड श्री गुरमीत सिंह  के मुख्य आतिथ्य में एवम अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह बाजवा एवम भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में किया जायेगा ।भारतीय वूशु संघ के सी ई ओ सुहैल अहमद ने बताया स्पर्धा में  संपूर्ण भारत से लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस स्पर्धा में ऑल इंडिया पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, ऑल इंडिया सर्विसेज, आई टी बी पी, सी आर पी एफ, असम राइफल, आर्मी, एयर फोर्स और भारतीय खेल प्राधिकरण सहित समस्त प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेश सहित अन्य टीमे भाग ले रही है।

स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुल 42 खिलाड़ी एंव टीम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सचिव सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन , चयन समिति के द्वारा 06 से 08 सितंबर 2024 तक सिवनी में आयोजित सीनियर राज्य वूशु स्पर्धा के दौरान किया गया जिसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश वूशु दल में  शैलेंद्र शर्मा एवम नितेश बर्मन टीम लीडर मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम के साथ होंगे। अनामी शरण, विनोद,  तकनीकी अधिकारी  एवम  , राहुल विश्वकर्मा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नम्रता बत्रा जिन्होंने हाल में ही सीनियर एशियन वूशु स्पर्धा मकाओ में रजत पदक प्राप्त किया है वूशु दल में तान्या जाटव, विक्रम अवॉर्डी पूर्वी सोनी, शुभमणि पांडे, एकलव्य अवॉर्डी स्पर्श खरे, वंशिका नामदेव , प्रज्ञा यादव, जबलपुर जिले से, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता हिमांशु विश्वकर्मा सतना से , वैष्णवी त्रिपाठी, प्रियंका केवट सीधी से, एकलव्य विक्रम अवॉर्डी भूरक्षा दुबे अशोकनगर से , पूर्णिमा रजक मंडला से मध्य प्रदेश वूशु दल में पदकों की झड़ी लगाने वाले एवम राष्ट्रीय स्पर्धा के कई पदक विजेता खिलाड़ी सहित कुछ नवीन खिलाड़ी भी मध्य प्रदेश वूशु दल में शामिल हैं।  साथ ही प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के जबलपुर के  विक्रम एवम एकलव्य पुरुस्कार से सम्मानित खिलाड़ी अंजुल नामदेव एयर फोर्स से, एवम एकलव्य अवॉर्डी  शुभमराज पटेल एवम साक्षी जाटव सशस्त्र सीमा बल से खेलेंगे। प्रतियोगिता 18 वर्ष से अधिक  आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न भारवर्गों एवं समस्त ताऊलु इवेंट्स में की जाएगी ।  जबलपुर से कुल 10 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे जो कि नवनिर्मित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के वूशु खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के स्पर्धा हेतु निकलने के अवसर पर  जिला जबलपुर वूशु संघ के माननीय अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा एवं श्री प्रभात साहू प्रदेश अध्यक्ष भा ज पा ने  खिलाड़ियों से मुलाकात की । रंगभूमि स्टेडियम के संचालक निलय तिवारी,अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर

मनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन)

ने शुभकामाओ के साथ स्पर्धा में भाग लेने हेतु रवाना किया।  खेल संचालक श्री रवि गुप्ता ने समस्त वूशु खिलाड़ियों  शुभकामनाएं दी और कहा सभी खिलाड़ी आगामी नेशनल गेम्स देहरादून के लिए क्वालीफाई करें । साथ ही सह संचालक श्री बी एस यादव, महापौर अन्नू भैया ,ओलिंपिक सचिव श्री दिग्विजय सिंह ,खेल अधिकारी श्री आशीष पांडे, मध्य प्रदेश वूशु संघ के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , सहसचिव रजनीश सक्सेना , जज विकास चतुर्वेदी , सपना सक्सेना, माया रजक आदि ने शुभकामनाएं दी ।

मध्य प्रदेश वूशु दल निम्नानुसार  है:

सानदा खिलाड़ी

वैष्णवी त्रिपाठी ,प्रियंका केवट,नम्रता बत्रा,अनिशा यादव,तृप्ति पांडे,रागिनी कुंभारे,रेनू कुमारी सोनी,मानसी वर्मा,गोविंद शर्मा,जगमोहन कुशवाह,हिमांशु विश्वकर्मा,राघवेंद्र दुबे,समीर पाठक,आशुतोष मिश्रा,कार्तिक सिंह जादौन,पवन यादव,आशीष नागपुरे,अमृतपाल सिंह ढिल्लों ।

ताओलू खिलाड़ी

खुशबू साकेत,अदिति श्रीवास्तव,रिया साहू,मुस्कान रजक,तान्या जाटव,वंशिका नामदेव,प्रज्ञा यादव,पूर्णिमा रजक,पूर्वी सोनी,भुरक्षा दुबे,काजू सोंधिया,तुषार झारिया, वंदना प्रजापति ,यश नामदेव,सानिध्य मराठा ,सुभाष तोमर,शुभ मणि पांडे,मोहम्मद शोएब,स्पर्श खरे,अभिनय श्रीवास,यश प्रताप सिंह ठाकुर ।

]]>
https://www.theprapanch.com/madhya-pradesh-wushu-team-left-for-dehradun-to-participate-in-the-33rd-senior-national-wushu-competition/feed/ 0
रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से युवाओं को रोजगार मिलेगा :- डॉ. देवेंद्र विश्वकर्मा, अर्थशास्त्री https://www.theprapanch.com/regional-industries-conclave-will-provide-employment-to-youth-dr-devendra-vishwakarma-economist/ https://www.theprapanch.com/regional-industries-conclave-will-provide-employment-to-youth-dr-devendra-vishwakarma-economist/#respond Thu, 29 Aug 2024 08:20:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2983 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रीजनल इंडस्ट्रीज काॅन्क्लेव के माध्यम से जो इंडस्ट्रीज आएंगे]]>

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से युवाओं को रोजगार मिलेगा :- डॉ. देवेंद्र विश्वकर्मा, अर्थशास्त्री

 

राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज काॅन्क्लेव का स्वागत करते हुए युवा आर्थिक परिषद के अध्यक्ष एवं भारत आर्थिक परिषद के ई.सी. मैम्बर एवं मध्य प्रदेश प्रभारी अर्थशास्त्री डॉ. देवेंद्र विश्वकर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रीजनल इंडस्ट्रीज काॅन्क्लेव के माध्यम से जो इंडस्ट्रीज आएंगे ओर रीजनल स्तर पर भी रोजगार देंगे जिससे युवाओं का पलायन रुकेगा एवं उनका रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से एम.एस.एम.ई. को बढ़ावा मिलेगा, मध्य प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी की बहुत ही अच्छी स्थिति है हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत मजबूत है और आज के इस कार्यक्रम में 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की जिसमें 15 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी आए थे जो कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, आदि से थे साथ ही 15 से अधिक राज्यों से निवेशकों ने मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने की सहमति दी जिसमें पर्यटन, आईटी, फुटवेयर, कृषि, कृषि आधारित उद्योग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रीजनल इन्वेस्टमेंट है लेकिन डॉ. देवेंद्र विश्वकर्मा ने यह भी सरकार से मांग की की जो शासकीय उद्योग है उनको भी मजबूत करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय में खाली पड़े बैकलाॅक पदों को भी भरने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द ऐसी कॉन्क्लेव का आयोजन हो जिससे जनजातीय युवाओं को भी रोजगार मिले। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग कैसे पहुंचे एवं छोटे खुदरा व्यापारियों को सरकार को विशेष सहयोग करने की आवश्यकता है। रियल स्टेट में बढ़ता टैक्स को कम करने की आवश्यकता है और टेक्नोलॉजी के माध्यम से जो रोजगार कम हो रहा है उसे और भी ध्यान देने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश में अभी कृषि आधारित उद्योगों की कमी है, कृषि क्षेत्र में शोध की आवश्यकता है एवं जिला स्तर पर निर्यात केंद्र बने जिससे कि किसानों को अपना उत्पादन बाहर बेचकर अच्छे दाम भी उनको मिल सके। मध्य प्रदेश का युवा जो पलायन कर रहा है चाहे वह शिक्षा के कारण हो या रोजगार के कारण ऐसी नीति के माध्यम से उनका पलायन रुकेगा, लेकिन सरकार को उद्योग, संगठन, अर्थशास्त्री, सामाजिक संगठन आदि को भी साथ लेना होगा जिससे कि मध्य प्रदेश में रोजगार की संभावना और बड़े और मध्य प्रदेश आर्थिक रूप से और मजबूत हो।

]]>
https://www.theprapanch.com/regional-industries-conclave-will-provide-employment-to-youth-dr-devendra-vishwakarma-economist/feed/ 0
आज भी चलाया गया विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign-was-run-today-also/ https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign-was-run-today-also/#respond Thu, 08 Aug 2024 18:43:44 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2712 पान गुटखा खाकर एवं शहर में बने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल न करते हुए यहॉं-वहॉं गंदगी कर शहर की सुन्दरता में लगाये गए]]>

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत*

 

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज भी विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों द्वारा पान गुटखा खाकर एवं शहर में बने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल न करते हुए यहॉं-वहॉं गंदगी कर शहर की सुन्दरता में लगाये गए दागों की सफाई अर्थात रेड एवं येलो स्पॉट की सफाई का अभियान चलाया गया। निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव ने बताया की इस अभियान के तहत सभी संभागों एवं वार्डो को सम्मिलित करते हुए विभिन्न तरह के जन-जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शहर को सुंदर बनाने के लिए शहर की आम जनता को प्रेरित कर इस अभियान में जोड़ने एवं अभियान के सहभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित करना है।
उन्होंने बताया कि आज संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड के अंतर्गत जोन कार्यालय गढ़ा जनता मार्केट के पास, संभाग क्रमांक 02 के वीर सावरकर वार्ड, संभाग क्रमांक 3 के शंकर शाह वार्ड केशरवानी होटल के पास, संभाग क्रमांक 4 के जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड के अंतर्गत छोटी लाइन फाटक के पास, संभाग क्रमांक 5 के महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी वार्ड के शासकीय माध्यमिक शाला के आस-पास एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के आस-पास के क्षेत्रों, संभाग क्रमांक 14 के महाराजा अग्रसेन वार्ड एस.बी.आई चौक, विजय नगर के पास नागरिकों द्वारा बनाये गए रेड एवं येलो स्पॉट को चिन्हित कर साफ़ कर आम जनों शहर को इन्हें नहीं बनाने के लिए संदेश दिया गया साथ ही साथ सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के बारे में जानकारी भी दी गई जिसमें अंतर्गत उपस्थित सभी आम जनों को स्वच्छता को अपनाकर कैसे बीमारियों से दूर रह सकते हैं, अपने घर के आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकते है के बारे में संदेश दिया गया साथ ही साथ अपने आस पास कचरा ना फैलाने, जबलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड मे न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी मे ही डाले सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस पास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समय संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु कांत दुबे, मोनिका तुमराम, वैभव तिवारी, अतुल रैकवार, प्रीतिश मन्सोड़कर, राधा पवार, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, श्रीमति अनीता पाण्डे, अमन चोरसिया, अभिषेक मिश्रा, लीना, राम कोरी, बालकृष्ण, आर आई ऋषि कुशाग्रे एवं वार्ड सुपर वाइजर एल कोंडिया, बाल अंकैया, कमल, मनोज, वेंकट लांबा, महेश तथा निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/special-cleanliness-and-public-awareness-campaign-was-run-today-also/feed/ 0