bahubalis – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Sun, 01 Sep 2024 19:54:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg bahubalis – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/ https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/#respond Sun, 01 Sep 2024 19:54:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3057 रानी दुर्गावती स्कूल और केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित की गई स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला]]>

निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में

रानी दुर्गावती स्कूल और केंद्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आयोजित की गई स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता की पाठशाला

स्वच्छता कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ भी रहे उपस्थित

शहर भर में स्वच्छता के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित करने चलाया जा रहा है विशेष जनजागरूकता अभियान – निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में संभागवार एवं वार्डवार विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से शासन से प्राप्त स्वच्छता के संदेशों का बड़े पैमाने पर प्रचारित एवं प्रसारित कराया जा रहा है तथा नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है। उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्रमांक 2 स्वामी वीरेंद्रपुरी वार्ड के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय विद्यालय एवं रानी दुर्गावती विद्यालय गंगानगर गढ़ा के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली स्कूल से प्रारंभ कर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मार्ग में उपस्थित सभी आम नागरिकों, राहगीरों, दुकानदारों को जबलपुर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक नहीं यूज़ करने, जगह जगह रेड एंड येलो स्पॉट नहीं बनाने के लिए संदेश दिया। अभियान के दौरान सभी ने मास्क, ग्लब्स एवं पेपर बेग का उपयोग करते हुए मार्ग में चलते चलते कचरे को एकत्र करते हुए आमजनों को स्वछता का संदेश दिया साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करते हुए व्यापारिक एवं रहवासी एरिया के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया स्वच्छता रैली की समाप्ति पर स्कूल परिसर में स्वच्छता की पाठशाला का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता पाठशाला में सभी छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित स्टाफ को कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड़ में न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी मे ही डाले सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, सुपरवाइजर विजय सेन, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर वन्य प्राणी विशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ, स्कूल प्रिंसिपल सुनील सोनी, समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राएॅं उपस्थित रहीं।

]]>
https://www.theprapanch.com/cleanliness-rally-and-cleanliness-school-under-the-guidance-of-municipal-commissioner-preeti-yadav/feed/ 0
निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी : आज 1 जर्जर भवन को गिराया गया https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%95/ https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%95/#respond Tue, 13 Aug 2024 06:21:33 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2782 निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है ]]>

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी : आज 1 जर्जर भवन को गिराया गया

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में जनहानि रोकने एवं जान माल की रक्षा करने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही संभाग स्तर पर की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज संभाग क्रमांक 15 के अन्तर्गत व्हीकल मोड पेट्रोल पंप के समीप स्थित भवन स्वामी गोविंद प्रसाद अग्रवाल के जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई की गयी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। आज की कार्यवाही में भवन शाखा से बी.सी.एम.ओ. जागेंद्र सिंह, उपयंत्री यशवंत सोनी, समयपाल रितेश धुर्वे, अतिक्रमण शाखा से दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी एवं प्रवीण जोसेफ, लक्ष्मण कोरी आदि उपस्थित रहे।V

]]>
https://www.theprapanch.com/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%95/feed/ 0