bajarang – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 09 Aug 2024 17:26:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg bajarang – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 नाग पंचमी के शुभ अवसर पर 30 से 35 सांप जप्त किए गए https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/ https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/#respond Fri, 09 Aug 2024 17:26:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2729 कुछ नाग प्रजाति के साथ थे तथा कुछ धमान प्रजाति के साथ थे जिसमें करीबन 5 से 10 सांपों के मुंह में टांके लगे थे और कुछ अन्य सांपों के मुंह में फेवीक्विक से मुंह चिपकाए गया]]>

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों तथा रेस्क्यू दल सदस्य द्वारा जबलपुर शहर के विभिन्न स्थान जैसे में बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मदन महल अधारताल रामपुर मेडिकल एवं अन्य क्षेत्र में सपेरे की धर पकड़ की गई जिसमें 30 से 35 सांप जप्त किए गए जिसमें कुछ नाग प्रजाति के साथ थे तथा कुछ धमान प्रजाति के साथ थे जिसमें करीबन 5 से 10 सांपों के मुंह में टांके लगे थे और कुछ अन्य सांपों के मुंह में फेवीक्विक से मुंह चिपकाए गया था एवं सभी सर्प के विश्व दांत तोड़ दिए गए थे एवं जहर की थैली निकल दी गई थी तथा मुंह में टाके मार दिया गया था। जिसे वन विभाग एवं रेस्क्यू दल द्वारा वेटरनरी वाइल्डलाइफ में इनका प्राथमिक उपचार किया गया एवं उपचार के बाद इनको जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग अधिकारी डिप्टी रेस्क्यू प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं विनोद मांझी तथा सर्व विशेषज्ञ रज्जू शर्मा कृष्णकांत रजक (बल्लू) अनिल सपेरा हेमंत बेन एवं विनायक शर्मा द्वारा सांपों का वाइल्डलाइफ डॉक्टर के साथ उपचार किया गया।

]]>
https://www.theprapanch.com/30-to-35-snakes-were-seized-on-the-auspicious-occasion-of-nag-panchami/feed/ 0
शिवाराधना से साधक का कल्याण:स्वामी नरसिंहदास https://www.theprapanch.com/worship-of-shiva-brings-welfare-of-the-seeker-swami-narasimha-das/ https://www.theprapanch.com/worship-of-shiva-brings-welfare-of-the-seeker-swami-narasimha-das/#respond Tue, 06 Aug 2024 16:33:39 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2660 शिव त्रिकालदर्शी है, संपूर्ण जगत में जीव - जन्तुओं प्राणियों को संरक्षित कर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने शिव की कृपा सदैव आवश्यक है ।]]>

जबलपुर – शिव त्रिकालदर्शी है, संपूर्ण जगत में जीव – जन्तुओं प्राणियों को संरक्षित कर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने शिव की कृपा सदैव आवश्यक है । शिवाराधना सबसे सरल है शिवमहापुराण श्रवण मात्र से साधक का कल्याण होता है।
श्री शिव महापुराण के तृतीय दिवस पर स्वामी जी ने कहा संपूर्ण जगत में भगवान शिव का प्रभाव व्याप्त है जब नारद जी तप करते हुए ऋषि को देखकर इंद्र को चिंता हुई कहीं यह मेरा पद न प्राप्त करले इसीलिए नाराज जी की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव जी को भेजा वह काम पराजित हो गया इस बात का अहंकार नारद जी का हो गया जबकि जहां नारद भ्रमण करते हुए वह क्षेत्र शिव जी द्वारा रक्षित होने के कारण वहां काम का प्रभाव नारद जी पर नहीं हुआ था नारदजी ब्रह्म लोक शिवलोक व विष्णु लोक को गए अन्ततो गत्वा शिव माया से नारद जी मोहित होकर विवाह करना चाहते हैं , कथाओं का वर्णन करते हुए रुद्राक्ष , भस्म तथा पार्थिव शिवलिंग की महिमा, पावन सती चरित्र का वर्णन किया
उक्त उद्गार शिवपुत्री नर्मदा मैया के पावन तट जबलपुर संस्कारधानी में श्रावणी सोमवार के पुनीत अवसर पर व्यासपीठ से नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण की कथा श्रीराम परिसर सरस्वती उ मा विद्यालय अधारताल में कहे।
3 अगस्त से 9 अगस्त तक शिव महापुराण में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रूद्री निर्माण, महारूद्राभिषेक और दोपहर 3 बजे से कथा होगी ।
शिव महापुराण व्यास पीठ पूजन आशा हीरालाल श्रीवास्तव, अंजना मनीष अग्रहरि, आकांक्षा अश्वनी, स्मृति अमित, प्रियंका, अलंकृत, अक्षत, डॉ अनुपम श्रीवास्तव , सतीश साहू, अज्जू ठाकुर
सनातन धर्म महासभा, नरसिंह मंदिर गीता धाम शिष्य मंडल ने किया ।

]]>
https://www.theprapanch.com/worship-of-shiva-brings-welfare-of-the-seeker-swami-narasimha-das/feed/ 0