bani majlis syed zulqarnain shah – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Thu, 30 Jan 2025 06:20:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg bani majlis syed zulqarnain shah – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी और पदयात्रा का आयोजन कल https://www.theprapanch.com/seminar-and-padyatra-organized-on-the-death-anniversary-of-mahatma-gandhi-tomorrow/ https://www.theprapanch.com/seminar-and-padyatra-organized-on-the-death-anniversary-of-mahatma-gandhi-tomorrow/#respond Thu, 30 Jan 2025 06:20:13 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5582 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा कल ]]>

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी और पदयात्रा का आयोजन कल

जबलपुर, 29 जनवरी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा कल, 30 जनवरी को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम टाउन हॉल गांधी भवन में प्रातः 9:30 बजे शुरू होगा, जिसमें महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजीव गांधी पंचायती राज मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री सीताराम लंबा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोना कौरव जी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, NSUI, विंग/विभाग और समस्त प्रकोष्ठ के सदस्यगण भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

संगोष्ठी के बाद एक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो टाउन हॉल से प्रारंभ होकर करमचंद चौक होते हुए पुनः टाउन हॉल पर समाप्त होगी। इस पदयात्रा में महात्मा गांधी जी के सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतों को याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देंगे।

कार्यक्रम में सभी कांग्रेस जनों से इस श्रद्धांजलि सभा और पदयात्रा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की गई है

]]>
https://www.theprapanch.com/seminar-and-padyatra-organized-on-the-death-anniversary-of-mahatma-gandhi-tomorrow/feed/ 0
राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने जलाएं देश के गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-national-secretary-and-co-in-charge-of-the-state-chandan-yadav-the-congress-burned-the-posters-of-the-countrys-home-minister-amit-shah/ https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-national-secretary-and-co-in-charge-of-the-state-chandan-yadav-the-congress-burned-the-posters-of-the-countrys-home-minister-amit-shah/#respond Sat, 21 Dec 2024 06:58:20 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5016 भाजपा के नेता और मंत्री संविधान का मज़ाक उड़ाते थक नहीं रहे, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं। सत्य और न्याय की बात करने पर झूठी एफ.आई.आर.दर्ज करवाते हैं, ]]>

राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने जलाएं देश के गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर

जिला मुख्यालय में किया गया विरोध प्रदर्शन…..

जबलपुर/भाजपा के नेता और मंत्री संविधान का मज़ाक उड़ाते थक नहीं रहे, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं। सत्य और न्याय की बात करने पर झूठी एफ.आई.आर.दर्ज करवाते हैं,
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का घोर अपमान किया है। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अपने समूचे सांसदों के साथ कई दिनों से इस संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस के लोकतंत्र में, जिस संसद को मंदिर माना जाता है, जब उसमें जनता जनार्दन से चुने हुए सांसदों के द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं उनके द्वारा रचित भारत के संविधान का अपमान किया जाता है वह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं , क्योंकि इस देश का गृहमंत्री जिस जगह पर खड़े होकर इस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहा है, उसे वहां पर खड़े होने का अधिकार भी इसी संविधान ने दिया है, जिस तरह से इस देश ने देखा शांतिपूर्वक संसद के अंदर प्रवेश कर रहे कांग्रेस के सांसदों से भाजपा के द्वारा जबरन धक्का मुक्की करी भाजपा शासन सीधे-सीधे गुंडागर्दी करने पर अमादा है, इसके पश्चात भी जब वह लोकतंत्र में राहुल गांधी की आवाज को दबाने में असमर्थ हुए तो उन्होंने इस घटना की पूरी जिम्मेदारी राहुल गांधी के कंधों में डालने की प्लानिंग करी, राहुल गांधी जी के खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराई गई, जिसके विरोध में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के सामने इस देश के गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर जलाए गए।

जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने मांग रखी है, कि जब तक इस देश के गृहमंत्री समूचे देश के सामने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में सर रखकर माफी नहीं मांगते हैं और अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक कांग्रेस लगातार आंदोलन करने बाध्य रहेगी।

आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जबलपुर के सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह, दिनेश यादव, विनय सक्सेना, राजेश तिवारी, अमरीश मिश्रा, राजेश सोनकर, गुड्डू चौबे, संतोष पंडा, गुड्डू नवी, राजेश यादव, झल्लेलाल जैन,प्रवीण चौहान, रितेश बंटी गुप्ता,निलेश जैन,कौशल्या गोटिया, कमलेश यादव, इंदिरा तिवारी, रुक्मणी गोटिया, भावना निगम, उमा मरावी, रामां ठाकुर,अभिषेक यादव, अजय रावत, भारत पटेल, राजेश यादव, विक्रम सिंह, विक्रम सिंह, मदन लारिया, रविंद्र गौतम, मुकेश राठौर, असलम खान, इमरान हुसैन आदि कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

]]>
https://www.theprapanch.com/under-the-leadership-of-national-secretary-and-co-in-charge-of-the-state-chandan-yadav-the-congress-burned-the-posters-of-the-countrys-home-minister-amit-shah/feed/ 0
97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/ https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/#respond Fri, 20 Dec 2024 06:18:48 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=4988 हजरत सैयद हाफिज अब्दुल मजीद शाह दादा मियां चिश्ती निजामी फखरी सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक होगा]]>

97 दो दिवसीय सलाना उर्स आगाज़ हजरत सैयद अब्दुल मजीद शाह दादा मियां जी का उठेगा संदल जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ 21 सितंबर को
******
19 सितंबर को जानकारी देते हुवे पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर सर्नीचर से दो दिवसीय उर्स का होगा आगाज बड़ी शान शौकत के साथ, हजरत सैयद हाफिज अब्दुल मजीद शाह दादा मियां चिश्ती निजामी फखरी सुलेमानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक होगा,सुबह मस्जिद सुलेमानी मैं सुबह 9:00 बजे कुरान ख्वानी वं लंगर होगा, उस के बाद नमाज असर 4:00 बजे बड़ी शान शौकत के साथ सुंदर जुलूस मज्जिद सुलेमानी खानकाहे शरीफ से उठेगा जुलूस जो मुस्लिम बस्तियों में गस्त करेगा जुलूस का रास्ता मस्जिद सुलेमानी खानकाह शरीफ से उठकर मोती नाला बरिया, मोती नाला अस्पताल के सामने से होते हुवे मंडी मदार टेकरी मज्जिद के पीछे से ,मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां जगह-जगह लंगर पेश किया जाएगा जुलूस में चल रहे हजरात जनों को उसके बाद वहां पर संदल , चादर पोसी, इत्त , गुलाब पेश किया जाएंगे ,उसके वाद नमाज मगरिब फातिया होगी, रात 10:00 बजे महफिले समा कब्बाली सुलेमानी खानकाह शरीफ पर होगी, इसके बाद होने के बाद फातिया होगी दूसरे दिन 22 सितंबर दिन इतवार को बाद नमाज असर दरगाह शरीफ पर कुल सीजरा शरीफ, चादर पेश की जाएगी ,उसके बाद फातिया होने के बाद उर्स का समापन होगा ,जिसमें जबलपुर के भर नहीं, पूरे महाकौशल मध्य प्रदेश से भी लोग उर्स के मौके पर आते हैं अपनी चादर पेश करने के लिए,तमाम हजरात से गुजारिश है की तमाम दादा मियां से हकीदत मोहब्बत रखने वाले लोग ,उर्स मुबारक प्रोग्राम में समय का विशेष ध्यान रखते हुवे शिरकत करें और फेजे लाभ उठाएं, तमाम प्रोग्राम में समय पर पहुंचने की अपील पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी की है

]]>
https://www.theprapanch.com/97-two-day-salana-urs-begins-hazrat-syed-abdul-majeed-shah-dada-mian-jis-procession-will-rise-on-september-21-with-great-splendor-2/feed/ 0
हनुमान ताल में घाट के ऊपर कचरे के ढेर https://www.theprapanch.com/heaps-of-garbage-on-the-ghat-in-hanuman-tal/ https://www.theprapanch.com/heaps-of-garbage-on-the-ghat-in-hanuman-tal/#respond Fri, 27 Sep 2024 06:04:49 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=3609 नुमान ताल के आसपास और घाट के ऊपर कचरे के ढेर लगे पड़े हैं।]]>

जबलपुर – हनुमान ताल के आसपास और घाट के ऊपर कचरे के ढेर लगे पड़े हैं। गंदगी और बदबू से यहू के रहवासी तो परेशान है ही, साथ में बीमारियों कभी खतरा है। लेकिन जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कचरे की ढेर बता रहे हैं कि कई दिनों से यहां का कचरा नहीं उठाया गया। यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि कचरे वाली गाड़ी के दर्शन आठ- दस दिनों में एक बार होते हैं। गणेश विसर्जन को कई दिन हो चुके हैं लेकिन पूजन पाठ की सामग्री अभी भी घाट के ऊपर पड़ी है जो बता रही है कि यहां पर कई दिनों से साफ सफाई नहीं हुई है।

यहां बाहर की सड़कों पर तो साफ सफाई होती है लेकिन अंदर के गली मोहल्ले की स्थिति ठीक नहीं है। हनुमान डाल के चारों तरफ इस तरह के बड़े छोटे कचरे के ढेर देखने को मिल जाएंगे। झाड़ू यहां पर रोज नहीं लगती। गंदगी से जाम नालियों में आवारा जानवर लौटते रहते हैं इस वजह से भी संक्रमण बीमारियों के बढ़ाने का खतरा बना रहता है। यहां की गली मोहल्लों में कई जगह ऐसी भी है जहां पर कचरा घर जैसी स्थिति देखने को मिल जाएगी। यहां से रोज कचरा ना उठने के कारण घाट पर आने वालों को गंदगी और बदबू से रोज परेशान होना पड़ता है। साफ सफाई करने वाले कब आकर चले जाते हैं यह पता ही नहीं चलता। और जो सफाई कर्मचारी यहां पर सफाई करने आते हैं उन्हें यह गंदगी और कचरे के ढेर दिखाई ही नहीं देते।
सफाई सिर्फ मुख्य सड़क तक लोगों का कहना है कि हनुमान ताल क्षेत्र के गली मोहल्ले में अंदर तरफ साफ सफाई बहुत कम होती है। सफाई करने वाले मुख्य सड़क पर ही साफ सफाई करके लौट जाते हैं। हनुमान ताल में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं जो यह बता रहे हैं कि यहां पर हफ्तों से कचरा वाली गाड़ी नहीं आई है। कचरे वाली गाड़ी जब भी आती है तो कचरे के पूरे देर नहीं उठाती और सिर्फ आधा ही काम करके सफाई कर्मचारी चले जाते हैं।
कचरा फेंकने वाले भी काम नहीं कुछ जगहों पर कचरा फेंकने वाले भी काम नहीं है कई लोग सड़कों पर ही कचरा फेंकना अपनी शान समझते हैं। इसके कारण भी कई गली मोहल्ले में कचरे के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। लोगों ने बताया कि अगर इन्हें कचरा ना फेंकने के लिए कहो तो लड़ने के लिए खड़े हो जाते हैं। यहां की कई नालियां इतनी चौक है कि उनमें मच्छरों की लार्वा पनप रहे हैं। और शाम होते ही मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है।

]]>
https://www.theprapanch.com/heaps-of-garbage-on-the-ghat-in-hanuman-tal/feed/ 0