beatles here there and everywhere – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 31 Dec 2024 16:29:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg beatles here there and everywhere – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 आज हर तरफ होगी ईयर एंड की मस्ती https://www.theprapanch.com/today-there-will-be-fun-of-the-year-end-everywhere/ https://www.theprapanch.com/today-there-will-be-fun-of-the-year-end-everywhere/#respond Tue, 31 Dec 2024 16:29:22 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5220 आज हर तरफ होगी ईयर एंड की मस्ती
देर रात नए साल का वेलकम
फार्म हाउस से लेकर होटल रेस्टोरेंट पिकनिक स्पॉट सब फुल
जबलपुर- आज दिन भर एयर एंड की मस्ती और देर रात नए साल का वेलकम चारों तरफ यही नजारा देखने को मिलने वाला है। फैमिली के साथ पिकनिक , दोस्तों के साथ पार्टी और फूल डे एंजॉयमेंट के नाम रहने वाला यह दिन जिसको लेकर फार्म हाउस से लेकर होटल रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट सभी जगह मस्ती और एंजॉयमेंट का नजारा रहेगा।
साल की आखिरी दिन यानी आज 31 दिसंबर को तो पर्यटन और पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ रहेगी ही, नए साल के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग बरगी डैम, भेड़ाघाट ,ग्वारीघाट, लामेटा घाट, पायली, बगदरी फाल, निदान फॉल, टेमर फाल, स्थानों पर पहुंचेंगे। इतना ही नहीं यह सारे पिकनिक स्पॉट शहर से कोई 60-65 किलोमीटर दूर पर ही है। हालांकि इन स्थानों में व्यवस्थाएं और चौकसी जैसी कोई बात देखने को नहीं मिलती।
आज ईयर एंड और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यूथ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सभी आज और कल फुल इंजॉय के मूड में है और फ्रेंड के साथ पार्टी करने को इन सब ने अच्छी खासी तैयारी कर ली है। कोई नए साल पर भगवान के दर्शन कर साल की शुरुआत करने वाला है तो कोई अपनी मम्मी पापा के साथ पिकनिक पर जाने को तैयार है।
म्यूजिक और मस्ती आज की शाम शहर में कई जगह म्यूजिक और मस्ती की पाठशाला जैसे नजारे देखने को मिलेंगे डीजे नाइट थिरकते कदमो से न्यू ईयर का वेलकम यह सब आज होगा। कुछ युवाओं में डीजे नाइट ज्वाइन करने का भी सोच रखा है फ्रेंड्स और अपने खास लोगों के साथ लोग इंजॉय करने के लिए तैयारी में लग चुके हैं। कहीं-कहीं पर घरों पर ही लाइट और वॉल्यूम डेकोरेट करके छोटी-छोटी पार्टी अरेंजमेंट करने की तैयारी भी की जा रही है।
यहां भी होगी चहल पहल आज और कल की सेलिब्रेशन के हिसाब से शहर के तिलवारा ,भटोली, भदभदा फाल, जमतारा के खिरहानी घाट, उमाघाट , लम्हेटा घाट, आदि अनेक स्थानों पर भी चहल-पहल, भीड़भाड़ देखने को मिलेगी। कुछ लोग साल की शुरुआत में नर्मदा दर्शन के लिए भी यहां पर आएंगे और पिकनिक भी मनाएंगे। शहर के कई इलाकों में आसपास के लोगों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर 31 और 1 जनवरी का दिन मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट करने का मन बना लिया है।

]]>
https://www.theprapanch.com/today-there-will-be-fun-of-the-year-end-everywhere/feed/ 0