beneficial ownership reporting – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 27 Dec 2024 08:32:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg beneficial ownership reporting – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 स्वामित्व योजना के तहत आज आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित. https://www.theprapanch.com/all-events-held-today-under-the-ownership-scheme-have-been-postponed/ https://www.theprapanch.com/all-events-held-today-under-the-ownership-scheme-have-been-postponed/#respond Fri, 27 Dec 2024 08:32:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5144 स्वामित्व योजना के तहत आज शुक्रवार 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं]]>

स्वामित्व योजना के तहत आज आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित.

जबलपुर– स्वामित्व योजना के तहत आज शुक्रवार 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर केन्द्र शासन ने 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक के दौरान पूर्व में निर्धारित तिथियों पर मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर लगाये जा सकेंगे, लेकिन इन शिविरों में किसी प्रकार का मंचीय कार्यक्रम, स्वागत, भाषण, अतिथियों के माध्यम से हितलाभ वितरण आदि कार्य समारोह पूर्वक आयोजित नहीं किये जायेंगे।

]]>
https://www.theprapanch.com/all-events-held-today-under-the-ownership-scheme-have-been-postponed/feed/ 0