best hindu editorial analysis – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Mon, 10 Feb 2025 07:42:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg best hindu editorial analysis – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा पाटन पुलिस की कार्यवाही https://www.theprapanch.com/crime-branch-and-police-station-pangar-and-patan-police-action/ https://www.theprapanch.com/crime-branch-and-police-station-pangar-and-patan-police-action/#respond Mon, 10 Feb 2025 07:42:05 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5755 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।]]>

क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा पाटन पुलिस की कार्यवाही

👉अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार, 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर तथा थाना पाटन की टीम द्वारा 2 आरोपी को 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पनागर अंतर्गत शुभम पटैल नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी तलैया टोला ग्राम टिकारी मे अपने पास पिस्टल कारतूस रखे किसी घटना करने की फिराक मे है, सूचना पर क्रार्इ्रम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गइ तलैया टोला ग्राम टिकारी में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शुभम पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम टिकारी थाना पनागर बताया, तलाशी लेेने पर कमर मे दाहिने तरफ एक देशी कट्टा 315 बोर का रखे मिला कट्टा को चैक करने पर एक कारतूस लोड मिला, आरोपी शुभम पटैल के कब्जे से देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विनोद पटैल, मिथलेेश त्रिपाठी, आरक्षक रीतेश शुक्ला, लवकुश यादव तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देश्न में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, हितेन्द रावत, आरक्षक प्रमोद सोनी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

थाना पाटन में आज दिनंाक 9-2-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि कलारी केे बाजू से चाय नास्ता की दुकान का मालिक मनीष पटैल अपने पेंट के जेब में एक पिस्टल लेकर अपने मामा के खेत तरफ जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान नुनसर में दबिश दी गई नरसिंह दास पटैल की खेत की मेढ जो नहर के पास से लगी हुयी है वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मनीष उर्फ दीपक पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नुनसर बताया तलाशी लेने पर पहनीं हुयी जींस पेंट के सामने वाले जेब में एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड होना पाया गया। आरोपी मनीष उर्फ दीपक पटैल के कब्जे से पिस्टल कारतूस सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने मे थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डाल सिंह झारिया, प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, आरक्षक शुभम वाजपेई की सराहनीय भूमिका रही।

]]>
https://www.theprapanch.com/crime-branch-and-police-station-pangar-and-patan-police-action/feed/ 0