bhupendra patel – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Fri, 27 Dec 2024 08:55:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg bhupendra patel – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 मंत्री श्री सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल से की मुलाकात https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/ https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/#respond Fri, 27 Dec 2024 08:55:35 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5151 मंत्री श्री सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री पटेल से की मुलाकात

लोकनिर्माण मंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुजरात अध्ययन यात्रा पर

पहले दिन सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई

भोपाल, 26 दिसंबर 2024

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।मंत्री श्री सिंह के नेतृत्व में विभाग का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 और 27 दिसम्बर को गुजरात के दो दिवसीय अध्ययन यात्रा पर है।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से अपने व्यस्त कार्यक्रम से प्रतिनिधिमंडल को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के पास सड़क एवं भवन विभाग का प्रभार है, बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं सहित बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने गुजरात में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में इन सफल प्रयासों को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना तैयार की जाएगी।

श्री सिंह ने बताया कि अध्ययन यात्रा के दौरान गुजरात की निविदा शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, क्योंकि गुजरात इस क्षेत्र में आदर्श कार्य करने में अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निविदा शर्तों में सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में निर्माण क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश में सड़क और भवन निर्माण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने इस यात्रा को राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

गुजरात सड़क एवं भवन विभाग ने मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी योजनाओं, नीतियों, नवाचारों, नवीन निर्माण तकनीकों और बेस्ट प्रैक्टिसेज की जानकारी साझा की। इनमें प्रमुख रूप से रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, कोर रोड नेटवर्क, ग्रीन हाईवे पहल, मास्टर प्लान 2031, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP), गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क निर्माण में ग्लासग्रिड, जियोग्रिड और कॉपर स्लैग जैसी तकनीकों का उपयोग शामिल था।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल को आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली के तहत रोड असेट मैनेजमेंट सिस्टम, वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम और पोटहोल रिपोर्टिंग सिस्टम जैसी तकनीकों के माध्यम से निर्माण परियोजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अवलोकन भी किया, जो निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में गुजरात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अध्यन दल में मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री पंकज जैन, प्रमुख अभियंता (सड़क एवं पुल) श्री केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एसआर बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) श्री अनिल श्रीवास्तव, और अन्य इंजीनियर शामिल थे। मंत्री श्री राकेश सिंह के कार्यालय से श्री राहुल सिंह राजपूत, श्री रितेश जैन और सुश्री शिवानी राजपूत ने भी भाग लिया।

]]>
https://www.theprapanch.com/minister-shri-singh-meets-gujarat-chief-minister-shri-patel/feed/ 0