bihar samachar in hindi – The Prapanch https://www.theprapanch.com India's Top News Portal Tue, 14 Jan 2025 11:00:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.theprapanch.com/wp-content/uploads/2024/04/cropped-Screenshot_9-32x32.jpg bihar samachar in hindi – The Prapanch https://www.theprapanch.com 32 32 शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा निराकरण- सांसद श्री आशीष दुबे https://www.theprapanch.com/female-version-of-bahut-jagah-haithe-ranveer-show-clips-hindiabhishek-bacchancollector-interviewdo-you-wish-to-become-sexydhirendra-shastri-latest-videobageshwar-dham-pahunchi-aishwarya-rai-bach/ https://www.theprapanch.com/female-version-of-bahut-jagah-haithe-ranveer-show-clips-hindiabhishek-bacchancollector-interviewdo-you-wish-to-become-sexydhirendra-shastri-latest-videobageshwar-dham-pahunchi-aishwarya-rai-bach/#respond Tue, 14 Jan 2025 11:00:45 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=5427 शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा निराकरण- सांसद श्री आशीष दुबे (प्रांतीय शिक्षक संघ का हुआ कैलेंडर विमोचन) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रांतीय शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जबलपुर शाखा के कैलेंडर का विमोचन माननीय सांसद आशीष दुबे जी के करकमलों द्वारा किया गया.शिक्षकों से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आप नईशिक्षा नीति के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कार्य को करें. माननीय सांसद जी ने शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना जिसमें प्रमुख रूप से जिलें में शेष रह गए प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोनति,उच्च माध्यमिक शिक्षकों का समयमान वेतनमान की मांग शिक्षकों ने उठाई . जिस पर माननीय सांसद जी ने अतिशीघ्र उक्त समस्या को हल कराने की बात कही. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उमाशंकर पटेल, प्रांतीय सचिव अजय रजक, मुकेश सोनकर, विशंभर गर्ग,सुधीर मिश्रा, विनोद पटेल, नरेश पटेल, मथुरा उपाध्याय, संतोष ठाकुर, श्वेता श्रीवास्तव, नीतू जैन, राखी बंसल, अलका कोरी, रश्मि कौशिक, भूमिका पटेल, चंद्रावती तिवारी, हरमेश सेन, गिरीश मौर्य, उमेश सुमन, विवेक जैन, सुधीर जैन, मुकेश दहायत, अनूप तेकाम, आशीष गजभिये, अरविंद तिवारी, संतोष पटेल, इंद्र कुमार पटेल आदि संगठन पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

]]>
https://www.theprapanch.com/female-version-of-bahut-jagah-haithe-ranveer-show-clips-hindiabhishek-bacchancollector-interviewdo-you-wish-to-become-sexydhirendra-shastri-latest-videobageshwar-dham-pahunchi-aishwarya-rai-bach/feed/ 0
मोहर्रम शरीफ पर्व एवं डॉ. ज़ाकिर हुसैन वार्ड की समस्या पर कलेक्टर से मिला कांग्रेस https://www.theprapanch.com/congress-met-the-collector-on-the-issue-of-moharram-sharif-festival-and-dr-zakir-hussain-ward/ https://www.theprapanch.com/congress-met-the-collector-on-the-issue-of-moharram-sharif-festival-and-dr-zakir-hussain-ward/#respond Fri, 05 Jul 2024 16:54:04 +0000 https://www.theprapanch.com/?p=2110 गोहलपुर शासकीय सिविल डिस्पेंसरी को आज़ाद बारा भवन में स्थानांतरित करने की मांग]]>

 

 

 

 

डॉ. ज़ाकिर हुसैन वार्ड के पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी ने बताया कि दो दिन बाद मोहर्रम शरीफ का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसके लिए जल, प्रकाश, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि मांगों के साथ गोहलपुर स्कूल को अंग्रेजी मीडियम का CM RISE स्कूल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ज़िला कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिला और अपनी बात रखी जिस पर ज़िला कलेक्टर दीपक सक्सेना की ओर से तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

श्री याकूब अंसारी ने बताया की मोहर्रम का पर्व दो दिन बाद से चालु होने जा रहा है लेकिन नगर निगम एवं MPEB की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है। MPEB विभाग द्वारा दिन भर लाइट की आँख मिचोली चलती रहती है खराब केबल को नहीं बदला जा रहा और न ही बड़े ट्रांसफोर्मर लगाये जा रहे है। एक बार लाइट बंद हो जाने पर 5 से 12 घंटे बाद लाइट आती है, मेंटेनेंस के नाम पर केवल आम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पूरे पूर्व संभाग (जिसमें बहोरा बारा फीडर एवं चांदनी चौक फीडर आते है) में बिजली व्यवस्था गाँव से भी ज्यादा बदतर हो गयी है। इन्होने बताया कि गोहलपुर स्कूल को अंग्रेजी मीडियम का CM RISE स्कूल बनाने की मांग के साथ साथ शासकीय सिविल डिस्पेंसरी मोमिनपुरा तलैय्या जो की एक निजी किराये के भवन में संचालित है और जर्जर होने के कारण गिरने की अवस्था में है,

को आज़ाद बारा भवन में स्थानांतरित की मांग को भी रखा गया।

नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा ने त्यौहार के वक्त पर हो रही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की हड़ताल की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया। इस हड़ताल के हो जाने से पूरे शहर में गन्दगी और दुर्गन्ध का वातावरण बना हुआ है क्योंकि कोई कचरा उठाने वाला नहीं है। इस मुद्दे पर वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु ज़िला कलेक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी।

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, गुड्डून नबी उस्मानी, मुकीमा याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, कलीम खान, राजेश यादव आदि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने समस्या पर तत्काल आदेशा जारी करने

]]>
https://www.theprapanch.com/congress-met-the-collector-on-the-issue-of-moharram-sharif-festival-and-dr-zakir-hussain-ward/feed/ 0